राजनांदगांव

दहेज प्रताडऩा, पति, सास-ससुर गिरफ्तार
28-Nov-2022 3:07 PM
दहेज प्रताडऩा, पति, सास-ससुर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
दहेज लोभी पति, सास व ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पीडि़ता ने आरोपियों के खिलाफ एक माह पूर्व बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र की एक प्रार्थिया ने थाना में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी शादी फरवरी 2018 को सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार धमतरी निवासी विक्रम सोनकर के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद इसके परिवार वालों ने दहेज में एक लाख रुपए की मांग को लेकर आए दिन गाली-गलौज कर शारीरिक एवं मानसिक व आर्थिक रूप से तथा जान से मारने की धमकी देकर प्रताडि़त करने की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामला महिला प्रकृति का होने से हालात की जानकारी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बसंतपुर द्वारा आरोपी विक्रम सोनकर उर्फ सोनू 25 वर्ष, पूनम सोनकर 51 वर्ष एवं समारिनबाई 48 वर्ष साकिनान महिमा सागर वार्ड दानीटोला थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर धारा सदर का अपराध घटित पाए जाने से 26 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news