राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर। छुईखदान पुलिस ने 70 पाव अवैध देशी शराब के साथ एक एक्टिवा वाहन को जब्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 25 नवंबर को पुलिस अधीक्षक की गठित टीम एवं छुईखदान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम आमगांव पुलिया के पास अवैध शराब रेड कार्रवाई किया गया। इस पर आरोपी अगनुराम देशलहरे 45 वर्ष निवासी खेरा छुईखदान को अवैध शराब बिक्री करने के लिए एक्टिवा वाहन में शराब परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी अगनुराम के कब्जे से 70 पाव अवैध देशी शराब को जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध छुईखदान थाना में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को 25 नवंबर को गिरफ्तार कर 26 नवंबर को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में प्र.आर. गणपत नायक, सउनि टैलेश सिंह, आर. चंद्रविजय, आर. शिशुपाल साहू, आर. जयपाल कैवर्त, आर. कमलकांत साहू, आर. त्रिभुवन यदु, आर. सत्यानारायण साहू, आर. प्रमोद लौतरे, आर. विनोद पोर्ते की सराहनीय भूमिका रही।