रायपुर

राजधानी में ठंड का रिकॉर्ड टूटा
28-Nov-2022 4:19 PM
राजधानी में ठंड का रिकॉर्ड टूटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 नवम्बर।
उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं ने इस बार रायपुर में पिछले दस साल के न्यूनतम तापमान का रिकार्ड तोड़ दिया है। इधर, कवर्धा, सरगुजा में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में सुबह के वक्त पाला जमने जैसी स्थिति बन रही है।

राजधानी  में रविवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस तक कम है। मौसम विभाग के पिछले 10 साल के रिकॉर्ड में नवम्बर महीने में इतना कम तापमान कभी दर्ज नहीं हुआ है। बताया जा रहा है, दिसम्बर के पहले सप्ताह से रात अधिक सर्द हो जाएगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले चार दिन से प्रदेश में शुष्क हवा का प्रभाव नजर आ रहा है और रायपुर समेत प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर चल रहा है। ठंडी हवा के प्रभाव से प्रदेश के सीमावर्ती इलाके और शहर के आउटर में भी अच्छी ठंड पड़ रही है। प्रदेश में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आ रही है । इसके कारण प्रदेश में सोमवार को मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है तथा न्युनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की सम्भावना नहीं है। न्युनतम तापमान में हल्का परिवर्तन (मामूली उतार-चढ़ाव ) सम्भावित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news