बालोद

अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद अध्यक्ष ने पाया विश्वास मत, गुंडरदेही में भाजपा की जीत
28-Nov-2022 8:36 PM
अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद अध्यक्ष ने पाया विश्वास मत, गुंडरदेही में भाजपा की जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 28 नवंबर।
आज  बालोद जिले के गुंडरदेही नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुए मतदान में भाजपा की जीत हुई।

नपं में सोमवार सुबह से ही सियासी पारा गर्म रहा। प्रशासनिक अमला वोटिंग के लिए तैयार रहा, वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए थे। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रानू हेमंत सोनकर के खिलाफ कुछ भाजपा एवं कांग्रेस के पार्षदों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाया था। आज हुए मतदान में रानू हेमंत सोनकर को स्पष्ट बहुमत हासिल हुई, उन्होंने विश्वास मत पाया। इसके बाद से भारतीय जनता पार्टी में हर्ष व्याप्त है।

पार्टी में आई मजबूती
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि भले ही परिस्थितियां कुछ समय के लिए बिगड़ी रही परंतु हमने लगातार पार्षदों के साथ मीटिंग की वहां के स्थानीय नेताओं से चर्चा की जिसकी बदौलत आज हमें जीत प्राप्त हुई है। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष सहित मंडल अध्यक्ष एवं वहां के स्थानीय नेताओं को बधाई दी और कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव में विश्वास मत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी की एनर्जी में 100 गुना वृद्धि हुई है।

भाजपा को 7, कांग्रेस को 5 मत
गुंडरदेही नगर पंचायत में आज अविश्वास प्रस्ताव के लिए डाले गए मतदान में से रानू हेमंत सोनकर जो कि भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी हैं वे अध्यक्ष पद पर काबिज थे, उन्हें दूसरी बार भी विश्वास मत हासिल हुआ। उन्हें 7 वोट प्राप्त हुए और कांग्रेस के प्रत्याशी को 5 वोट और तीन पार्षद अनुपस्थित रहे। इस तरह वहां 15 सीटों में से 7 वोट प्राप्त हुए।

एक नजर आंकड़ों पर
 भाजपा से  रानू हेमंत सोनकर अध्यक्ष भाजपा, टीकाराम निषाद , हरीश साहू पार्षद, शंकर लाल यादव पार्षद , विजय सोनकर पार्षद उपस्थित रहे।

कांगे्रस से गौवकरण सोनकर उपाध्यक्ष पार्षद कांगे्रस, रामकृष्ण सोनकर, सलीम खान पार्षद, हेमलता सोहन सोनी पार्षद ,  विजय कोरे पार्षद ,  वर्षा रानी चंद्राकर ,  पार्वती ठाकुर पार्षद उपस्थित रहे।

वहीं संतोष नेताम पार्षद भाजपा , संतोषी बाई साहू भाजपा पार्षद, कुलेश्वरी सेवक महिपाल पार्षद भाजपा अनुपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news