बीजापुर

तेंदुए के शावकों के मिलने के बाद अब ट्रैप कैमरे में कैद हुआ बाघ
28-Nov-2022 9:32 PM
तेंदुए के शावकों के मिलने के बाद अब ट्रैप कैमरे में कैद हुआ बाघ

आईटीआर के जंगल में घूमते हुए बाघ को किया ट्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 28 नवंबर।
सोमवार की सुबह इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अफसरों के लिए सुखद खबर लेकर आई है। यहां इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल में विचरण करता एक बाघ विभाग के ट्रैप कैमरे में कैद हुआ है। इसकी पुष्टि देहरादून स्थित वीआईआई टायगर सेल द्वारा की गई हैं। 

इंद्रावती टायगर रिजर्व के उप निदेशक गणवीर धमशील ने बताया कि आईटीआर के जंगल में एक बाघ विचरण करता हुआ ट्रैप कैमरे में कैद हुआ है। बाघ को देखने से पता चलता है कि इसकी उम्र तकरीबन 6 से 7 साल की होगी। उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए बाघ के लोकेशन को साझा करने से इंकार कर दिया। 

उपनिदेशक गणवीर धमशील के मुताबिक आईटीआर का क्षेत्र खास तौर से बाघ के रहवास के लिए बेहद उपयुक्त जगह है। यहां राजकीय पशु वन भैंसा सहित गौर, तेंदुआ, भालू, नीलगाय, हिरण सांभर,जंगली सुअर सरीखे वन्य प्राणियों का रहवास है। 

उन्होंने बताया कि बीते दिनों  तेंदुए के दो शावक मिले थे। जिन्हें रायपुर के जंगल सफारी में शिफ्ट किया गया हैं। उपनिदेशक ने बताया कि आईटीआर का इलाका पड़ोसी प्रांत महाराष्ट्र व तेलंगाना से लगा हुआ होने से यह बाघों के विचरण के लिए उपयुक्त कॉरिडोर का काम करता हैं। उन्होंने बताया कि यहां प्रबंधन वन्यजीवों की मॉनिटरिंग व सुरक्षा पर विशेष तौर पर काम कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news