बीजापुर

अवैध कटाई, कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई नहीं
28-Nov-2022 9:41 PM
अवैध कटाई, कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई नहीं

सीसीएफ ने कहा- सख्त कार्रवाई होगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 28 नवंबर।
वन भूमि में अवैध तरीके से क्रेशर प्लांट लगाये जाने के मामले में बीएमएस कंस्ट्रक्शन कंपनी पर वन विभाग ने पीयूआर काट आगे की कार्रवाई के लिए जांच में लिया था। अब एक पखवाड़े बीतने को है, लेकिन वन विभाग के अफसर कार्रवाई का विवरण देने से बच रहे हंै। 

ज्ञात हो कि वर्ष 2020 में बीएमएस कंस्ट्रक्शन कंपनी को भोपालपटनम से तारलागुड़ा तक के 36 किलोमीटर सडक़ निर्माण का ठेका दिया गया था। जिसकी लागत 37 करोड़ रुपये थी। बीएमएस कंपनी ने सडक़ निर्माण के लिए भद्रकाली थाना के सामने वन भूमि पर अवैध रूप से क्रशर प्लांट लगा रखा था। मीडिया में खबर आने के बाद वन विभाग ने आनन-फानन में पीयूआर काट कर आगे की कार्रवाई के लिए जांच में लिया था।
 
इस बारे में भोपालपटनम एसडीओ व रेंजर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जुर्माने के तौर पर लाखों रुपये की कार्रवाई की गई है। जब उनसे पूछा गया कि जुर्माने की राशि कितनी है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

वहीं इस बारे में सीसीएफ मोहम्मद शाहीद ने बताया कि उनकी जानकारी के मुताबिक इस मामले में अतिक्रमण का केस दर्ज कर पीयूआर किया गया है। साथ नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं सीसीएफ ने पेड़ों की अवैध कटाई पर कहा कि अवैध कटाई का मामला गंभीर हैं। इसे रोकने  विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। साथ आगामी दिनों में इस पर बड़ा एक्शन लेने की बात सीसीएफ ने कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news