महासमुन्द

बागबाहरा जनपद अध्यक्ष का अनिश्चितकालीन धरना स्थगित
29-Nov-2022 2:46 PM
बागबाहरा जनपद अध्यक्ष का अनिश्चितकालीन धरना स्थगित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 नवंबर।
जिला सहकारी बैंक कोमाखान में शाखा मैनेजर के लिखित आश्वासन एवं आग्रह पर आज 29 नवंबर से आयोजित होने वाले अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। बागबाहरा जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर ने बताया है कि जिला सहकारी बैंक शाखा कोमाखान में किसानों को रात्रि 9 बजे तक भुगतान नहीं मिलने एवं सैकड़ों किसानों को बिना भुगतान के वापस जाने की शिकायत पर धरना कार्यक्रम आहुत था।  उन्होंने बताया है कि पूर्व में किसान नेताओं के प्रतिनिधि मंडल किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य लोचन पटेल, भाजपा मंडल महामंत्री कलाराम नायक, माधव माझी, जनपद सदस्य पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा नवीन पटेल पूर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मूलचंद साहू, जिला किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष रमेश पटेल, सरपंच संघ अध्यक्ष एवन साह,ू सरपंच भूखंन सिन्हा सरपंच वीरेंद्र महानंद, युवा मोर्चा जिला महामंत्री नितिन जैन, दीपेंद्र यादव, पंकज जैन आदि नेताओं के साथ खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया था।  निरीक्षण के दौरान किसानों से एवं शाखा मैनेजर से चर्चा करने पर पता चला कि व्यवस्था बिगडऩे का मूल कारण खाताधारक किसानों की अधिक संख्या है। इसी वजह से समय पर बैंक में केस नहीं होने से भुगतान के लिए परेशानी हो रही थी। एक केस काउंटर होने  की वजह से भी भुगतान में दिक्कतें थी। 

इस संबंध में जनपद अध्यक्ष ने जिला सहकारी बैंक रायपुर अध्यक्ष पंकज शर्मा को शाखा मैनेजर के माध्यम से 25 नवम्बर तक व्यवस्था सुधारने का आग्रह किया था और व्यवस्था सुधार नहीं होने पर 28 तारीख से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की बात कही थी। 

मुख्य कार्यालय जिला सहकारी बैंक रायपुर के प्रबंधन द्वारा शाखा मैनेजर कोमाखान से लिखित में 10.30 बजे से 5.30 बजे तक हर हाल में संपूर्ण किसानों को भुगतान करने एवं सप्ताह के अंदर अधिक से अधिक किसानों को एटीएम वितरण किए गए की संख्या से अवगत करा कर धरना प्रदर्शन नहीं करने आग्रह किया गया है। जिस पर उपस्थित प्रतिनिधिमंडल एवं किसानों से चर्चा उपरांत धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। भविष्य में व्यवस्था बिगडऩे पर पुन: धरना में बैठने का आगाह बैंक को कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news