महासमुन्द

बलवा ड्रिल का अभ्यास: 150 से अधिक जवानों ने अश्रु गैस, फायरिंग तकनीकों का प्रयोग किया
29-Nov-2022 2:49 PM
बलवा ड्रिल का अभ्यास: 150 से अधिक जवानों ने अश्रु गैस, फायरिंग तकनीकों का प्रयोग किया

कलेक्टर-एसपी ने बारीकी से अभ्यास देखा-कहा कि किसी भी स्थिति संयम न खोएं 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 नवंबर।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद निलेश क्षीरसागर तथा पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन परसदा में बलवा ड्रिल अभ्यास का आयोजन कल किया गया। बताया जा रहा है कि जिले में कानून व्यवस्था की अप्रिय स्थिति, हिंसक प्रदर्शनों के दौरान बड़े हादसे से बचने जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों का सम्मिलित रूप से इस ड्रिल का अभ्यास किया गया है। इस बलवा ड्रिल अभ्यास में वरिष्ठ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित 150 से अधिक जवान शामिल हुए। इस दौरान अश्रु गैस, लाठी व केन पार्टी, वाटर कैनन व फायरिंग की सभी टीमों व तकनीकों का प्रयोग किया गया।

लेक्टर महासमुंद, पुलिस अधीक्षक ने स्वयं इस बलवा ड्रिल अभ्यास का बारीकी से निरीक्षण किया। जिला बल के अलावा नगर सेना व 20वी वाहनी महासमुंद के जवान तथा मेडिकल टीम भी बलवा ड्रिल अभ्यास में शामिल हुए। पुलिस लाइन परसदा में बलवा ड्रिल अभ्यास के दौरान मीडिया के लोग भी बड़ी तादात में उपस्थित थे। 

कलेक्टर एसपी का कहना है कि किसी भी प्रकार से प्रदर्शन व भीड़ को किस तरह से नियंत्रित किया जाए,किस प्रकार से वैपनों का इस्तेमाल किया जाए तथा ऐसी प्रत्येक स्थितियों के दौरान प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की क्या-क्या भूमिका होनी चाहिए, यह इसी का अभ्यास था।  बलवा ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम में पुलिस की टीम के सदस्य सादी वर्दी में बलवाई बने थे। वर्दी में पुलिस टीम के जवान विधिवत  बैरिकेडिंग लगाकर बलवाइयों को रोकने का प्रयास कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने जब बलपूर्वक बैरिकेट्स तोड़े तो उनके अनियंत्रित होने की स्थिति में पुलिस पार्टी ने अश्रु गैस छोड़ा। पुलिस की लाठी पार्टी, केन पार्टी, फायरिंग पार्टी तथा वाटर कैनन टीम ने बारी बारी से अपने हथियार का उपयोग किया। इस दौरान अश्रु गैस के गोले भी छोड़े गए तथा वाटर कैनन भी बखूबी चलाया गया। उक्त बलवा ड्रिल अभ्यास समाप्त हो जाने के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पूरी फोर्स को डाब्रीफ  करते हुए अभ्यास के दौरान तथा वास्तविक परिस्थितियों में बलवा प्रदर्शन का सामना करने के दौरान आने वाली चुनौतियां और उनका सामना करने की तकनीकों को लेकर निर्देश दिये। जिलाधीश ने भी कानून व्यवस्था की स्थितियों के दौरान अधिकारियों को संयम से कार्य करने की हिदायत दी।  कार्यक्रम में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट दुर्गेश वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार तथा पुलिस विभाग की ओर से जिले के समस्त उप पुलिस अधीक्षक तथा निरीक्षक स्तर के सभी अधिकारियों सहित, मेडिकल टीम व प्रशासन के सभी अधिकारी जिला बल, नगर सेना तथा 20वी वाहिनी के कुल 150 से भी अधिक जवान उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news