बस्तर

अत्यधिक बिजली बिल-अघोषित कटौती के विरोध में युवा मोर्चा ने कार्यालय घेराव
29-Nov-2022 3:34 PM
अत्यधिक बिजली बिल-अघोषित कटौती के विरोध में युवा मोर्चा ने कार्यालय घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 नवंबर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा अत्यधिक बिजली बिल को लेकर चरणबद्ध आंदोलन विगत दिनों से कर रही है,वहीं अब युवा मोर्चा ने जगदलपुर शहर में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस सरकार व स्थानीय जगदलपुर विधायक के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। 

ज्ञात हो कि शहर में मेंटनेंस के नाम पर दो-तीन माह ने सुबह 10 से 5 बजे तक बिजली कटौती की जाती है, किंतु इसके बावजूद शहर के विभिन्न वार्डों के साथ गाँवों में भी अत्यधिक बिजली कटौती हो रही है, उसके बाद बिजली बिल में अतिरिक्त सुरक्षा निधि के नाम पर एक बड़ी रकम ली जा रही है। जिस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नुक्कड़ सभा, रैली व बिजली कार्यालय का घेराव कर रही हैं।  कनिष्ठ अभियंता जगदलपुर के पॉवर हाउस कार्यालय का भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्युत से जुड़े हुए समस्याओं के निराकरण हेतु  ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के नागरिक अब विधतु विभाग की इस लचर व्यवस्था से त्रस्त हो चुकी है, बिना आंधी-तूफान व अत्यधिक बारिश के भी बिजली हर रोज चले जाता हैं, इस समस्या के बाद अब  हर वर्ग के नागरिकों को अब अत्यधिक बिजली बिल के परेशानीयो से जूझना पड़ रहा है। कांग्रेस के स्थानीय विधायक रेखचंद जैन इन सभी समस्याओं के निदान के लिए कोई रुचि दिखाई दिखाई पड़ रही हैं, और न ही इन समस्याओं का निदान इस कांग्रेस सरकार में निकल पाया हैं।
अविनाश ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बिजली आती कम जाती ज्यादा है, गरीब व सामान्य परिवार अब अत्यधिक बिजली बिल चुकाने के लिये अपना  पेट काट कर चुकाने को मजबूर हो चुका है, और बिजली बिल ना चुकाने पर अब क़ानूनी नोटिस थमा दिया जाना इस कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया उजागर करता है। 

विद्युत कार्यालय के घेराव के दौरान भाजपा जिला महामंत्री वेदप्रकाश पांडे,जिला मंत्री नरसिंग राव,राजपाल कसेर,दिगम्बर राव,जितेन्द्र पानीग्राही,अतुल कौशल,लक्ष्मी कश्यप,नरेन्द्र पानीग्राही,महिला मोर्चा अध्यक्ष रामकुमारी यादव,त्रिवेणी रंधारी, आशा यादव,महेश्वरी ठाकुर,मायारानी बरई,संजय उपाध्याय,पिंटू साव,अतुल सिम्हा,शशीनाथ पाठक, प्रकाश झा,रिंकू शर्मा,आशु आचार्य,लक्ष्मण झा,श्रीष मिश्रा,आनद झा,ओमप्रकाश गुप्ता,बलराम बेसरा,अभिषेक तिवारी,डिकेश नाग,कृष्णा निषाद,बसंत कश्यप,नरेन्द्र जोशी,शेखर शर्मा, सुदीप पाल,विवेक साहू,आलेख राज तिवारी,राकेश ठाकुर,अनिमेष चौहान,विनय राजू,महेंद्र सेठिया,रैदु नाग,दुर्जन कश्यप, राकेश ठाकुर,रूपेश समरथ,सूरज मिश्रा,राज पांडे, योगेश पानीग्राही,आदित्य शर्मा,पवन गुप्ता सहित पार्षद,भाजपा,युवा मोर्चा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news