बस्तर

डायवर्सन, भू-भाटक की राजस्व वसूली में लाएं तेजी-कलेक्टर
29-Nov-2022 3:39 PM
डायवर्सन, भू-भाटक की राजस्व वसूली में लाएं तेजी-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर 29 नवम्बर।
  कलेक्टर चंदन कुमार ने प्रदेश शासन द्वारा डायवर्सन के प्रकरणों के निराकरण के लिए किए गए सरलीकरण को देखते हुए राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नजूल शाखा द्वारा की जा रही राजस्व वसूली की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। 

सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित समय-सीमा बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। प्राकृतिक आपदा के पीडि़तों के मुआवजा भुगतान का कार्य यथाशीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। स्कूली विद्यार्थियों को जारी किए जाने वाले जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए स्कूलों में एकेडमी ऑडिटर्स के माध्यम से बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही खेल मैदानों के लिए स्थान का चिन्हांकन कर नक्शा-खसरा जारी करने के निर्देश भी दिए। 

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से शिशु, गर्भवती व धात्री माता और किशोर बालिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कुपोषित बच्चों और गर्भवती माताओं को गर्म भोजन, अण्डा व रागी का हलवा नियमित तौर उपलब्ध कराने के साथ ही पोषण पुनर्वास केन्द्रों के शिशुओं के उपचार के निर्देश भी दिए। 
गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय की समीक्षा करते हुए उन्होंने राशि भुगतान में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वावलंबी गौठान तथा ग्रामीण औद्योगिक पार्क निर्माण के प्रगति की समीक्षा भी की। 

कलेक्टर ने धान खरीदी और उठाव कार्य की भी समीक्षा की और किसानों के लिए धान खरीदी केन्द्रों में बैठक,पेयजल और अन्य आवश्यकता की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के खनन, उचित मूल्य की दुकान और आंगनबाड़ी केन्द्र भवन सहित विभिन्न मदों से स्वीकृत निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में वन मंडलाधिकारी डीपी साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news