धमतरी

शिक्षकों की कमी, पढ़ाई प्रभावित नगरी स्कूल के प्राचार्य को हटाने की मांग, विधायक को सौंपा मांग पत्र
29-Nov-2022 4:05 PM
शिक्षकों की कमी, पढ़ाई प्रभावित नगरी स्कूल के प्राचार्य को हटाने की मांग, विधायक को सौंपा मांग पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  29 नवंबर।
शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय में रसायन, भौतिकी, गणित एवं अन्य विषय शिक्षक की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्राचार्य पर काम के प्रति उदासीनता के भी आरोप लगे हैं। शाला प्रबंधन समिति एवं पालक समिति ने सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव को शिक्षक व्यवस्था करने एवं प्राचार्य को हटाने का मांग पत्र सौंपा।

शिकायत में उल्लेख है कि श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय नगरी  में विषय शिक्षकों की कमी के कारण अध्यापन व्यवस्था बुरी तरह बाधित है, जिसमे रसायन, गणित, भौतिकी, विज्ञान, अंग्रेजी ,हिन्दी, विषय में छात्रों  को परेशानियों की लिखित जानकारी से प्राचार्य को कई बार अवगत कराए, लेकिन उदासीनता बरती जा रही है। रसायन  के शिक्षक विगत एक वर्ष से, व्यवस्था नहीं होने से पालकों में छात्र के भविष्य के प्रति चिंतित है। 

भौतिकी विषय पर भी पढ़ाई नाम मात्र  की  जा रही है। आरोप है कि प्राचार्य स्वयं भौतिकी के विशेषज्ञ होने के बाद किसी भी कक्षा में विगत दो साल से कोई भी कक्षा नहीं ले रहे हंै, उनके द्वारा अध्यापन व्यवस्था एवं शिक्षकों पर नियंत्रण नहीं है, किसी भी शिक्षक को काम चलाऊ तरीके से विषय अध्यापन के लिए संलग्न किया जा रहा है, बिना आदेश के फीस भी वसूल लिया गया था, जिसे शिकायत के बाद वापस किया गया।

150 विद्यार्थी कर रहे पढ़ाई
हिंदी माध्यम के  कक्षा 6वीं से 8वीं तक केवल एक ही शिक्षक के द्वारा करीब 150 से अधिक छात्रों को अध्यापन कराया जा रहा है, जिसका काम मध्यान्ह भोजन एवं डाक  कार्य है, शराब का सेवन कर अध्यापन की शिकायत  पर अन्य विद्यालय से हटाए गए शिक्षक को यह विषय पढ़ाया जा रहा है, जिससे सभी पालकों में नाराजगी है। अन्य विषयों विज्ञान भौतिकी और रसायन विषय में अध्यापन कार्य नहीं होने के कारण पालक, बच्चों के भविष्य के प्रति चिंतित है। 

ज्ञापन सौंपने वालों में भानेद्भ सिंह ठाकुर अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, माखन भरेंवा, टीकम चंद सिन्हा पालक समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष विक्की खनूजा, लोमश साहू, शैलेन्द्र कौशल, हेमू साहू, वतन जाधव, नरेश छेदया, प्रवीण साहू अन्य पालक उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news