गरियाबंद

कलेक्टर ने की जिला पंचायत कार्यों की विस्तृत समीक्षा
29-Nov-2022 4:06 PM
कलेक्टर ने की जिला पंचायत कार्यों की विस्तृत समीक्षा

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 नवंबर।
कलेक्टर प्रभात मलिक की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, गोधन न्याय योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायत विभाग, छ.ग.राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, स्कूल शिक्षा मद (निर्माण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, सभी जनपद सीईओ, उपसंचालक पंचायत पद्मनी हरदेल, विभिन्न शाखाओं के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर मलिक ने अद्यतन स्थिति एवं प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित जनपद सीईओ से नाराजगी जताई। उन्होंने मनरेगा से संबंधित कार्यो को पात्र हितग्राही तक पहुंचाने एवं क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। मनरेगा के तहत विभिन्न कार्यो की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने गांवों में बनाये जा रहे अमृत सरोवर के निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए उनकी समीक्षा की और उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। गांव में मेट कार्य के लिए दिव्यांगजनों को प्राथमिकता देने की बात कही। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल भूतेश्वर महादेव मंदिर, जतमई माता मंदिर परिसर में शौचालय निर्माण की जानकारी तथा चिंगरापगार जलप्रपात में स्नानागार बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिये। जिले में संचालित आश्रम-छात्रावास, ऑगनबाड़ी आदि के मरम्मत कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये। 

बैठक में मलिक ने कहा कि किसानों-ग्रामीणजनों को पैरा दान के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर मलिक ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण, गोदाम भवन निर्माण, नरवा में स्वीकृत कार्यो की पूर्णता का प्रतिशत, गौठान स्वीकृति एवं पूर्णता, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत शेड निर्माण कार्य आदि की समीक्षा करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से सभी निर्माण कार्य समय पर पूरा करने निर्देशित किया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news