रायपुर

शिक्षाकर्मी अनुकंपा संघ की 30 को महाकफन रैली
29-Nov-2022 4:46 PM
शिक्षाकर्मी अनुकंपा संघ की  30 को महाकफन रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 नवम्बर।
  रायपुर के बूढ़ापारा में  अऩुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के 40 दिनों से चल रहे धरने को  संज्ञान लेने सरकार या सरकार के प्रतिनिधि अभी तक चर्चा के लिए नहीं पहुंचे हैं। आंदोलन में बैठी विधवाएं और परिजन सोमवार को संघ के सभी लोग भूख हड़ताल पर हैं।  यह अनशन 36 दिनों से चल रहा है।

संघ की प्रांताध्यक्ष  माधुरी मृगे ने को बताया कि धरने में बैठे दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों के दु:ख  दर्द को सुनने  सरकार के प्रतिनिधि नहीं पहुंचे हैं। 

प्रदेश उपाध्यक्ष माधुरी चंद्रा ने बताया कि हमने  आत्मदाह की चेतावनी  को दी थी। लेकिन प्रदेश शिक्षक, शिक्षक  संगठन, विपक्ष पार्टी, महिला मोर्चा संगठन और समर्थन देने वाले  सभी संगठन से चर्चा कर अब आत्मदाह के बदले अब  संघ 30 नवम्बर को महाकफन  रैली निकाल कर अपने और अपने परिवार के बच्चों की अरमानों की रैली निकालने की बात  बताई। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार अऩुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ की मांग पूरी नहीं करती  तब तक मांगों को लेकर हमारी संघ धरने में रहेगा। 

भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक रंजना साहू ने कहा है कि अनुकंपा नियुक्ति को लेकर विधवा महिलाओं के आंदोलन को 40 दिन बीत गए महिलाएं हताशा में तालाब में छलांग लगाने का प्रयास तक कर चुकी हैं लेकिन यह क्रूर सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news