रायपुर

सहायक शिक्षकों के तबादले अटके फेडरेशन बना रहा दबाव
29-Nov-2022 4:50 PM
सहायक शिक्षकों के तबादले अटके फेडरेशन बना रहा दबाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 नवंबर ।
व्याख्याता, शिक्षकों का राज्यस्तरीय तबादला तो हो गया है, लेकिन सहायक शिक्षकों का ट्रांसफर अटक गया। कई माह बाद भी सहायक शिक्षकों का ट्रांफसर आदेश नहीं जारी होने पर अब शिक्षकों का सब्र टूटता जा रहा है। सहायक शिक्षकों के तबादले को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बुधवार को डीपीआई सुनील जैन से मुलाकात की। इस दौरान मनीष मिश्रा ने ट्रांसफर को लेकर डीपीआई से लंबी चर्चा की। मनीष मिश्रा ने बताया कि तबादला नहीं होने से शिक्षक बेहद परेशान है। ट्रांसफर को लेकर शिक्षा विभाग का स्पष्ट रूख आना चाहिये। डीपीआई ने इस मामले में सार्थक संकेत दिये हैं।

मनीष मिश्रा ने कहा कि लंबे समय बाद स्थानांतरण खुला था, जिसे लेकर सहायक शिक्षकों की काफी उम्मीदें थी, लेकिन आज पर्यंत तक अंतर जिला तबादला को लेकर विभाग सूची जारी नहीं कर सका है। इससे सहायक शिक्षकों में गहरी नाराजगी और निराशा है।
वहीं पदोन्नति को लेकर भी फेडरेशन के साथ डीपीआई की लंबी चर्चा हुई। मनीष मिश्रा ने मांग की, वैकल्पिक रूप से पदस्थ शिक्षकों के पद को रिक्त मान्य करते हुए प्रमोशन किया जायेगा। मनीष मिश्रा ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में वैकल्पिक रूप से पदस्थ शिक्षकों के पद को रिक्त मान्य किया जाये और पदोन्नति की जाये। ताकि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके।

वहीं पंचायत व नगरीय निकाय में पदस्थ शिक्षक संवर्ग के शेष बचे हुए शिक्षकों की संविलियन की मांग भी शिक्षा संचालक से की गयी। मनीष मिश्रा ने बताया कि 2019 में 368 शिक्षकों को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। जिनका संविलियन 3 साल बाद भी नहीं हो पाया है। मनीष मिश्रा ने मांग की, संविलियन से वंचित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से संविलियन कर शिक्षा विभाग में शामिल किया जाये।

इस दौरान फेडरेशन ने अंग्रेजी में स्नातक करने वाले यूडीटी प्रमोशन में शामिल करने की मांग की गयी। फेडरेशन ने डीपीआई को बताया कि यूडीटी प्रमोशन में संस्कृत भाषा के लिए संस्कृत स्नातक या स्नाकोत्तर रखा गया है। लेकिन अंग्रेजी विषय को इससे अलग रखा गया है, जिसकी वजह से विषय विषेज्ञता रखने वाले कई शिक्षक यूडीटी प्रमोशन से वंचित रह जायेंगे, जबकि कई पद यूडीटी प्रमोशन से वंचित रह जाते हैं। इस दौरान प्रदेश, सचिव ईश्वर चन्द्राकर, सिराज बक्श, छोटे लाल साहू, मिलन साहू, राजू टंडन, हेम साहू, शिवेंद्र यादव, लोकेश सिंह आदि उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news