रायपुर

छन्द के छ का राज्यस्तरीय समारोह छत्तीसगढ़ भाषा है समृद्ध-डॉ कर
29-Nov-2022 6:31 PM
 छन्द के छ का  राज्यस्तरीय समारोह छत्तीसगढ़ भाषा है समृद्ध-डॉ कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 नवम्बर। साहित्य संस्थानज्ज्छन्द के छज्ज्का राज्य स्तरीय समारोह बैस भवन में सोल्लास सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि भाषाविद डॉ. चितरंजन कर, अध्यक्ष कमल वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. राजपत्रित अधिकारी संघ) एवं विशिष्ट अतिथि-डॉ. सुधीर शर्मा (भाषाविद), विजय मिश्रा च्च्अमितज्ज् (प्रसिद्ध रंगकर्मी) और इंजी.पूरन सिंह बैस जी (अध्यक्ष बैस कुर्मी क्षत्रिय समाज), संस्था के संस्थापक  अरुण निगम सहित बड़ी संख्या में छंद साधक उपस्थित थे। उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ के गिरधर कविराए स्व कोदुराम दलित के सुपुत्र  अरूण निगम ने आनलाईन गुरुकुलज्ज्छंद के छज्ज्संचालित करके  छत्तीसगढ़ी में छंदबद्ध लेखन का सूत्रपात किया है।

समारोह में बोधनराम निषादराज, शुचि भवि, द्वारिकाप्रसाद लहरे ,जगदीश च्च्हीराज्ज् साहू की कृति का  विमोचन हुआ। इन पर छन्दकार जीतेन्द्र वर्मा च्च्खैरझिटियाज्ज्, ज्ञानुदास मानिकपुरी,अश्वनी कोसरे और मनीराम साहू मितान ने चर्चा की। 

अपने संबोधन में डॉ कर ने कहा कि किसी भी भाषा में अन्य भाषाओं की बोली का ब्याकरण  सम्मत समावेश वर्जित नहीं है, तभी भाषा  प्रचलन और प्रवाह में बनी रहेगी।श्री कमल वर्मा ने महतारी भाखा को समृद्ध करने  छंदकारों को बधाई देते जनकवि लक्ष्मण मस्तुरिया के संस्मरणों को साझा किया।

विशेष अतिथि डॉ. शर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा को समृद्ध करने संस्था के योगदान को अविस्मरणीय बताया।  इसी क्रम में विजय मिश्र ने कहा कि मकड़ी अपने नैसर्गिक गुणों के कारण नपा-तुला, ज्यामितीय जाल बुनती है उसी तरह की नैसर्गिक प्रतिभा छन्दकारों में दिखाई दे रही है। इंजी.पूरन बैस ने  छत्तीसगढ़ी साहित्य, संस्कृति के संवर्द्धन का आव्हान किया?। वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर शर्मा,रामनाथ साहू ने छंदकारों का उत्साहवर्धन किया।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news