गरियाबंद

बीएड प्रशिक्षणार्थियों ने दिया मतदान जागरूकता का संदेश
29-Nov-2022 8:15 PM
बीएड प्रशिक्षणार्थियों ने दिया मतदान जागरूकता का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 नवंबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय शिक्षा संकाय के तत्वावधान में विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सारिका साहू के निर्देशन एवं सामुदायिक गतिविधि प्रभारी प्रोफेसर नैना पहाडिय़ा व लोमश कुमार साहू की मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में बी एड प्रथम सेमेस्टर के सामुदायिक गतिविधियों के क्रम में ग्रामीण सर्वे एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन ग्राम पंचायत नवागांव(ल) में किया गया।

प्रात: 9.30 महाविद्यालय परिसर में संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ शोभा गावरी एवं उप प्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा के द्वारा शिक्षा संकाय एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मतदान जागरूकता की आवश्यकता एवं महत्व से जुड़े प्रमुख बातों से अवगत करा कर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता को वर्तमान प्रासंगिकता से जोड़ते हुए कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किए गए। जन जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नवागांव के सरपंच भागवत साहू के विशेष उपस्थिति में मतदान जागरूकता रैली निकालकर गांव वालों का ध्यानाकर्षण किया गया।

 रैली के समापन के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ग्रामीण सर्वे 20 सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्नों के रूप में जानकारी एकत्रित किए गए। कार्यक्रम के तीसरे पड़ाव में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत नवागांव के सरपंच भागवत साहू, जनपद सभापति श्रीमती कमला साहू एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामवासियों के विशेष उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर लोमस कुमार साहू के द्वारा सभी अतिथियों एवं शिक्षा संकाय से पधारे प्राध्यापक गणों का परिचय प्रदान करते हुए विभाग की ओर से स्वागत किये गये।

प्रोफेसर विजय सिंह राजपूत एवं अखिलेश शर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए आयोजन में उपस्थिति के लिए बधाई प्रेषित किए। विभागाध्यक्ष सारिका साहू ने अपने संबोधन में सामुदायिक गतिविधि के महत्व को और बीएड प्रशिक्षणार्थियों के लिए इसकी आवश्यकता को बताया।

जनपद सभापति श्रीमती कमला साहू ने कहा कि इस प्रकार के जन जागरूकता आयोजनों को आज की आवश्यकता के रूप समझाते हुए सभी नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रयोग पर जागरूक रहने की बात कही। सरपंच भागवत साहू ने महत्वपूर्ण जानकारियों से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराते हुए बताया गया कि जन जागरूकता रैली एक महत्वपूर्ण आधार होता है लोगों में किसी समस्या या किसी विषय के समझ को विकसित करने में मतदान जागरूकता एक महत्वपूर्ण पक्ष है जो पूरे प्रशासन तंत्र को प्रभावित करता है मतदान एक ऐसी प्रक्रिया है जो प्रत्येक व्यक्ति के भविष्य का निर्धारण भी करता है प्रत्येक उस नागरिक को अपने मत का प्रयोग अवश्य रूप से करना चाहिए। अंत में इस आयोजन के लिए नवागांव का चयन करने पर महाविद्यालय को धन्यवाद प्रेषित कर कार्यक्रम की सराहना किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news