बेमेतरा

ओवरवेट धान लेने से नाराज किसानों ने किया हंगामा
29-Nov-2022 8:24 PM
ओवरवेट धान लेने से नाराज किसानों ने किया हंगामा

हर बोरे में 2 से 3 किलो अधिक तौला जा रहा है धान-आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 नवंबर। विधानसभा क्षेत्र के चोंगीखपरी खरीदी केंद्र में किसानों से 2 से 3 किलो ओवरवेट धान लेने का मामला सामने आया है।

इस संबंध में किसान नेता योगेश तिवारी को किसानों से लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर किसान नेता खरीदी केंद्र में खरीदी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। जहां किसानों ने बताया कि प्रबंधक की मनमानी से किसान परेशान है। किसानों से 2 से 3 किलो ओवरवेट धान लिया जा रहा है। विरोध करने पर धान नहीं लेने की धमकी दी जाती है । किसानों की शिकायत की पुष्टि के लिए किसान नेता योगेश तिवारी ने दो दर्जन धान की बोरियों का वजन किया। जहां हर बोरी में 2 से 3 किलो ओवरवेट धान मिला।

समिति प्रबंधक को निलंबित करने की मांग कर रहे किसान

किसानों की शिकायत सही मिलने पर किसान नेता योगेश तिवारी ने प्रबंधक से ओवरवेट धान तौल के संबंध में सवाल किए। जिसका प्रबंधक संतोषजनक जवाब देने में नाकाम रहा। इसके बाद खरीदी केंद्र में मौजूद किसान हंगामा करने लगे और प्रबंधक को निलंबित किए जाने की मांग कर रहे थे।

किसानं से ओवरवेट धान लेने की शिकायत मिली सही

किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र के खरीदी केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं । जहां खरीदी में ओवरवेट धान लेने की शिकायत सही में रही है। बावजूद ठोस कार्रवाई के अभाव में समिति प्रबंधकों के हौसले बुलंद हैं।

करवाई के लिए प्रशासन को लगातार अवगत कराया जा रहा है। इस दौरान दीपक, पीयूष शर्मा, मनीराम, महेश्वर पटेल, कृपाल दास, राजेश यादव, गणेश बांधे, धर्मेंद्र भारती, अजय यादव, विजय कुमार बघेल, मनहरण यादव, अर्जुन यादव, पानाचंद, नैनदास, रमेश यादव, खेमू निषाद, भागीरथी जांगडे, संजू बारले, सालिक टंडन, जितेन चतुर्वेदी, मुकेश, नंदकुमार, राजेंद्र, किशन मानिकपुरी, ब्रजेश नेताम, दुधारू नेताम, कलाराम, भारती, उत्तम सिंह चतुर्वेदी, मदन मार्कंडेय आदि किसान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news