सरगुजा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप की दी जानकारी
29-Nov-2022 8:43 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 नवंबर।
दरिमा तहसील परियोजना कार्यालय में पिरामल स्वास्थ्य के गांधी फ़ेलो आकाश कुमार ने दरिमा सेक्टर के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप के इस्तेमाल के बारे में बताया। मीटिंग में परियोजना अधिकारी रजनी कुजूर (महिला और बाल विकास विभाग)और आंगनबाड़ी सेक्टर सुपरवाइजर शालू गुप्ता उपस्थित थी। 

आकाश ने पोषण ट्रैकर एप्प में महिला एवं बच्चों की जानकारी भरने के तरीके को बताया, साथ ही एप के अनेक फायदों के बारे में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जानकारी दी, ताकि सभी डाटा सही तरीके से भरा जा सके। बताया गया कि आंगनबाड़ी अनियमित रूप  से खुलने की वजह से बच्चों को आवश्यक पोषण नहीं मिल पाने के कारण बच्चों के माता-पिता भी प्रशासन से नाराज हैं। 

गर्भवती शिशुवती माताओं को भी आंगनबाड़ी से जरुरी लाभ नहीं मिल पाने की वजह से वह कई सरकारी योजनाओं से वे वंचित रह जाती है, इसलिए पिरामल स्वास्थ्य के गाँधी फेलो आकाश कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में मीटिंग के माध्यम से बताया।  कोई भी बच्चा कुपोषित न हो और कोई भी गर्भवती माता की आवश्यक पोषण आहार न मिलने से उनकी मृत्यु न हो जाए, इसलिए माताओं और गर्भवती महिलाओं की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं के बारे में उन्हें बताया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news