बालोद

पेट्रोल पंप के सामने देर रात 3 दुकानों में आग, लाखों का सामान खाक
30-Nov-2022 1:42 PM
पेट्रोल पंप के सामने देर रात 3 दुकानों में आग, लाखों का सामान खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बालोद, 30 नवंबर।
देर रात बालोद शहर के दल्ली चौक के समीप भाटिया पेट्रोल पंप के सामने अचानक 3 दुकानों में आग लग गई। देर रात होने के कारण आसपास के लोगों को जब धुएं की गंध महसूस हुई तो वे बाहर निकले तो देखा की तीन दुकान धधक रहे थे, जिसके बाद आसपास के लोगों ने दमकल और पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है।

आगजनी की खबर मिलते ही जब दुकानदार भी दुकान पहुंचे तो आग की चपेट में दुकानों को देखा। वे भी आग बुझाने में जुट गए।
 दुकानदारों ने लाखों रुपए के सामान खाक होने का अंदेशा लगाया। हालांकि आग से काबू पाने के बाद और पुलिस के मौजूदगी में सुबह नुकसान का सही आंकलन लगाया जा रहा है। दुकान के साथ दो मोटर साइकिल भी आग की चपेट में आ गए, जिससे वाहन पूरी तरह खाक हो गए। 

जांच में जुटी पुलिस

आग लगने के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, क्योंकि अक्सर शॉर्ट सर्किट से आग लगती है, पर यह किसी का कारनामा भी हो सकता है, यह आग ठीक पेट्रोल पंप के सामने लगी,  आग और फैलती, इससे पहले आग को बुझा लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news