महासमुन्द

दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दायित्वों का निर्वहन करें-कलेक्टर
30-Nov-2022 2:58 PM
दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दायित्वों का निर्वहन करें-कलेक्टर

एनजीटी टास्क फोर्स की बैठक 
महासमुंद, 30 नवंबर। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला राष्ट्रीय हरित अधिकरण एनजीटी टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। कलेक्टर ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश और पालन करते हुए सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के कार्यों के प्रति जिम्मेदार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 

उन्होंने जिले के स्थानीय निकाय के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, डोर टू डोर कचरा संग्रहण व डम्पिंग यार्ड की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पैरामीटर इंडिकेटर की भी समीक्षा की गई। स्वच्छता के संबंध में निकायों द्वारा की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा हुई। 

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसआर बंजारे,अपर कलेक्टर ओपी कोसरिया, दुर्गेश कुमार वर्मा, एसडीएम उमेश साहू, जिले के सभी नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दामोदर प्रसाद चंद्रा उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि शहर को गंदा करने वालों के खिलाफ  जुर्माना की कार्यवाही की जाए। 

उन्होंने नगरीय निकाय के नजदीकी स्थानों पर कचरा लाने के लिए एवं क्षेत्र में पूर्व में पड़े कचरे को भी उठाकर डम्पिंग यार्ड तक निस्तारण के लिए लेने की बात कही। उन्होंने एनजीटी एक्ट के सभी नियमों के पालन करने और शासकीय भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग शत-प्रतिशत पूर्ण करने की बात कही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news