दुर्ग

वक्फ बोर्ड के भिलाई जमीन दावे पर सांसद विजय सहित 700 लोगों की आपत्ति दर्ज
30-Nov-2022 3:22 PM
वक्फ बोर्ड के भिलाई जमीन दावे पर सांसद विजय सहित 700 लोगों की आपत्ति दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 30 नवंबर।
दुर्ग निगम क्षेत्र की जमीन पर दावा खारिज होने के बाद वक्फ बोर्ड ने भिलाई निगम की जमीन पर अपना दावा कर दिया है। 

सैकड़ों लोग इस दावे को खारिज करने अब तक तहसील कार्यालय में आवेदन जमा कर चुके हैं। अब तक भिलाई में वक्फ बोर्ड के लिए जमीन के दावे पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल सहित लगभग 700 लोगों ने आपत्ति दर्ज करवायी है। 

सांसद विजय बघेल ने कहा कि वर्ष 1995 में जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब वक्फ बोर्ड को ऐसा अधिकार दे दिया गया कि वे किसी भी जमीन पर अपना दावा पेश कर सकते हैं। 

ऐसी स्थिति में वक्फ बोर्ड को जमीन पर मालिकाना हक से संबंधित कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी बल्कि, जो जमीन पर काबिज है और उसका मालिक है, उसे इस बात का प्रमाण देना होगा कि उक्त जमीन उसकी ही है। 
इस मामले में वे छत्तीसगढ़ की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं। 

गौरतलब हो कि विगत दिनों दुर्ग के एक बड़े भू भाग पर वक्फ बोर्ड ने दावा किया था और अब भिलाई के कुरूद, छावनी एवं खेदमारा में दावा किया है। इनके दावों को निरस्त एवं खारिज करवाने के लिए भिलाई से सैकडो़ं लोगों ने वक्ष बोर्ड के दावा पर आपत्ति लगाई है। इस दौरान आपत्तिकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि पूरे छत्तीसगढ़ की एक इंच जमीन का हिस्सा भी इन्हें लेने नही देंगे। 

वक्फ बोर्ड के दावे के खिलाफ भिलाई से कल शाम चार बजे तक 700 से अधिक लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। 

सभी आवेदन में भिलाई नगर निगम क्षेत्र के किसी और भी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा किया हो तो उसे भी निरस्त करने की मांग की गई है। 

आपत्तिकर्ताओं में भिलाई भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजेश बृजपुरिया, महामंत्री शंकरलाल देवांगन, संजय खंडेलवाल, शिरीष अग्रवाल, पार्षद अनिता साहू, पीयूष मिश्रा, महेश वर्मा, वीणा चंद्राकार, भोजराज सिन्हा, महेश अग्रवाल, गिरजा बंछोर, ठाकुर निहाल, मयंक गुप्ता, सन्नी यादव, रोहन सिंह, प्रश्न दत्ता, राजा ठाकुर, योगेंद्र देवांगन, कुरूद साहू समाज अध्यक्ष अजय साहू, देवांगन समाज अध्यक्ष श्रीराम देवांगन, शिव साहू, बबलू चंद्राकर, मुकेश साहू, नरेंद्र निषाद और विनोद चतुर्वेदी सहित अन्य लोग शामिल हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news