महासमुन्द

परंपरागत व्यवसाय के साथ अन्य क्षेत्र में समाज की उपस्थिति जरूरी-सतीश जग्गी
30-Nov-2022 3:38 PM
परंपरागत व्यवसाय के साथ अन्य क्षेत्र में समाज की उपस्थिति जरूरी-सतीश जग्गी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बागबाहरा, 30 नवंबर।
  कोमाखान तहसील के ग्राम बिंद्राबन में कुम्भकार समाज ने कुराल पंचमी धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में कुराल पूजा में सतीश जग्गी अध्यक्ष सिरपुर विकास प्राधिकरण  शामिल होने बिंद्राबन पहुँचे।

कुम्भकार समाज के पदाधिकारियों ने उन्हें बस स्टैंड में पुष्पवर्षा के साथ महिलाएं-पुरूष व बच्चों ने स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल लक्ष्मी नारायण मंदिर लाए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मानसिंग ठाकुर, जुगराज बघेल, मनोज गोयल,  बृजलाल सिंह राणा, पंकज हरपाल,लोकेश्वर चन्द्राकर, हरीश जैन, नानु सालूजा विवेक अग्रवाल, नागेंद्र ठाकुर मौजूद रहे ।

सतीश जग्गी मंदिर में पूजा अर्चना प्रश्चात ग्रामीणों से शासन की योजनाओं की जायजा लिया। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि समाज परंपरागत व्यवसाय के साथ ही अब अन्य क्षेत्रों में भी समाज की उपस्थिति जरूरी है इसलिये अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दें। युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर तथा राजनीति में भी अपनी जगह बनाएं। शिक्षा के क्षेत्र में भूपेश बघेल की सरकार 12 वीं तक बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही है। साथ ही कुम्हार समाज को प्रोत्साहित करने चाक में अनुदान भी दे रही है। 

कुम्हार समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है यह समाज परिश्रम के साथ साथ सभी आयोजनों मे बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं। उन्होंने सभी समाज जनों से शिक्षा व राजनीतिक क्षेत्र में आगे आने अपील की।

कार्यक्रम को सफल बनाने जनपद पंचायत सभापति उत्तम राणा , सरपंच लुभेश्वर पांडे, तेज नारायण पांडे, चीनी लाल पांड़े, भगवंतीन पांड़े, एतराम पांड़े, गेरू पांड़े, गणेश, हनुराम, भूषण,गोपाल,दुलारी बाई, सोनकुवर, राधा, लखन,रेवा राम रेखम, झाड़ूराम, सुकेश नगपुरे, हेमंत शर्मा, लोखनाथ आदि लोग  जुटे रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news