मोहला मानपुर चौकी

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दाऊटोला ने मारी बाजी
30-Nov-2022 3:45 PM
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दाऊटोला ने मारी बाजी

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़-चौकी, 30 नवंबर।
हायर सेकंडरी स्कूल छछानपाहरी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 6 हायर सेकंडरी और एक हाईस्कूल  के 14-14 छात्राओं ने हिस्सा लिया। छह राउंड में आयोजित स्पर्धा में हायर सेकंडरी स्कूल दाऊटोला के विद्यार्थियों ने प्रथम व हायर सेकंडरी स्कूल आतरगांव की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर छछानपाहरी व आटरा  के  विद्यार्थियों ने कब्जा किया। प्रतिभागियों से सामान्य विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़, समसामयिक व प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े प्रश्नों को शामिल किया गया था। प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय हितागुटा ने प्रथम व प्राथमिक विद्यालय ब्राम्हण लंझिया ने द्वितीय तथा माध्यमिक स्तर पर क्रमश: ब्राम्हण लंझिया और छछानपाहरी ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

संस्था में संचालित रेड क्रॉस सोसायटी हायर सेकंडरी स्कूल छछानपाहरी के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को शिक्षक आलोक मिलिंद इको क्लब प्रभारी द्वारा स्मृति चिन्ह तथा प्राचार्य उपेन्द्र देवांगन द्वारा प्रथम  1001 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 501 रुपए शिक्षक हेमेन्द्र ठाकुर  रेड क्रॉस प्रभारी तथा तृतीय 301 रुपए शिक्षक देवसिंह प्रधान खेल प्रभारी द्वारा  प्रदान की गई। सभी प्रतिभागियों को एमएमसी जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे द्वारा स्मृति चिन्ह व नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आलोक मिलिंद व आभार ज्ञापन शिक्षक ज्ञानेश्वर सिन्हा द्वारा किया गया।
 उद्यान का किया लोकार्पण

इस अवसर पर शाला में संचालित इको क्लब द्वारा नवनिर्मित उद्यान का एमएमसी जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे द्वारा लोकार्पण किया गया। इस उद्यान का नाम आनंद पुष्प वाटिका रखा गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को लक्ष्य लेकर आगे बढऩे प्रोत्साहित किया। यह प्रतियोगिता प्राचार्य उपेन्द्र देवांगन के मार्गदर्शन तथा निर्णायक जितेन्द्र द्विवेदी, उबेद  पटेल व थनवाराम साहू  और जागेश्वर गंजीर थे। कार्यक्रम में प्राचार्य अरविंद सिंह, सरपंच ईश्वरीबाई कोमरे, मानिकलाल साहू, पदुमलाल साहू,  खोमन यादव, किशोरी लाल नेताम, उपसरपंच टोमेश्वर साहू, पंच द्रोपतीबाई साहू, सुपेत कोमरे व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news