राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। कांग्रेस नेता और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मेहुल मारू मध्यप्रदेश में विगत 26 से 27 नवंबर को मोटक्का से महू के रास्ते इंदौर तक करीब 70 किलोमीटर यात्रा में राहुल गांधी संग शामिल हुए। भारत जोड़ो यात्रा में प्रदेश के 324 सदस्यीय अतिथि यात्रियों की टीम जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित मंत्री विधायक शामिल हुए।
मेहुल मारू ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 150 दिनों में 3570 किलोमीटर चलने वाली ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा में मेरा योगदान केवल एक गिलहरी की तरह है। मेहुल ने कहा कि जब लड़ाई अधर्म और अन्याय के विरुद्ध हो तो हर सहारा ताकत बनता है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा एक राष्ट्र कार्य है धर्म की अधर्म पर जीत का कार्य है। धर्म कार्य किसी एक व्यक्ति अथवा वर्ग का नहीं अपितु योग्यता अनुसार संपूर्ण समाज का होता है। जितना कार्य वह कर सके नि:स्वार्थ भाव से सभी को करना चाहिए।