धमतरी

गोंडी धर्म संस्कृति साहित्य-कला सम्मेलन, समापन अवसर पर विधायक शामिल
30-Nov-2022 5:14 PM
 गोंडी धर्म संस्कृति साहित्य-कला सम्मेलन,  समापन अवसर पर विधायक शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 30 नवंबर।
अखिल भारतीय गोंडी धर्म संस्कृति साहित्य एवं कला सम्मेलन केकराखोली में तीन दिवसीय संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम के समापन अवसर पर सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ.लक्ष्मी धु्रव के मुख्य अतिथि में एवं विशेष अतिथि के रूप में बी एल कोर्राम, शेर सिंह गोंडिय़ा, कृष्णा नेताम और क्षेत्र के आदिवासी समाज के समाज जन वरिष्ठ गण उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ बुढ़ा देव महाराज की पूजा अर्चना कर एवं क्षेत्र के आंगा देव व क्षेत्र के सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना के साथ शुरुआत की गई।

मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए अपने उद्बोधन में डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने कहा कि ग्राम केकरा खोली के निवासियों को बधाई एवं गोंडी धर्म साहित्य कला संस्कृति को संरक्षित करने एवं आने वाली पीढ़ी को जानकारी देने एवं संस्कृति साहित्य परंपरा देवी-देवताओं को न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश विदेश तक गोंड़ी धर्म का संदेश और उन्नति का कार्य किया है इसलिए ग्राम केकरा खोली के साथ-साथ समस्त जनों को बधाई दिए, बी एल कोर्राम, शेर सिंह गोंडिय़ा, कृष्णा नेताम के प्रति भी आभार व्यक्त किए जिनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कोई भी सरकार मूल निवासियों के धर्म एवं उनके अधिकार की उपेक्षा नहीं कर सकता इसलिए छत्तीसगढ़ के मुखिया ने भी मूल निवासियों को उनके अधिकार जल जंगल और जमीन 65 प्रकार के वन उपज कोदो कुटकी रागी का समर्थन मूल्य व्यक्तिगत पट्टा वन संसाधन अधिकार देने का काम किया एवं अभ्यारण तथा नगरीय क्षेत्र में वन अधिकार पट्टा देने का काम किया है संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी मूल निवासियों के स्वाभिमान व आत्म सम्मान के रक्षा करते हुए 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने की घोषणा की है और छत्तीसगढ़ के मुखिया द्वारा इस दिन को अवकाश घोषित किया।

वर्तमान समय भौतिक चकाचौंध और प्रतिस्पर्धा का युग है समाज के लोगों को इससे सचेत रहना है और समाज को बाह्य आडंबर से बचाना है धार्मिक अतिक्रमण से बचाना है क्योंकि गोंडी धर्म सरल सहज और प्रकृति के मानने वाले लोग हैं कोई बनावटी दिखावटी नहीं है इसलिए इसे संजो कर रखना है ।

उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, सविता सोन, आदित्य तिवारी, घुरऊराम गोटा, जागेश्वर गोटा, जग्गू नेताम, पुरुषोत्तम मरकाम, कुंवर सिंह गोटा, शंकर लाल मरकाम, सोप सिंह मंडावी, शिवप्रसाद कोमरे, भुखऊराम कुंजाम, श्रवण पोटाईर्, दुलार सिंह, फूल सिंह, महाशय गोटा, भाव सिंह मरकाम, बल्लू पोर्टल, जगदीश मरकाम, घनश्याम मरकाम, मोतीराम धन सिंह, अनसूइया धु्रव, अनु यादव, देवगन नेताम एवं क्षेत्र के समाज जन माताएं एवं युवा साथी उपस्थित थे कार्यक्रम में मंच संचालन ईश्वर मंडावी द्वारा किया गया ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news