बालोद

मतदाता सुधार कार्य के दौरान शिक्षक ने पी शराब तो विभाग ने किया अटैच, पर बयानों में अंतर
30-Nov-2022 7:44 PM
मतदाता सुधार कार्य के दौरान शिक्षक ने पी शराब तो विभाग ने किया अटैच, पर बयानों में अंतर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 30 नवंबर। बालोद जिले के गुरूर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोखा में एक एसा मामला सामने आया है, जहां पर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाला शिक्षक मतदाता सुधार कार्य के लिए रविवार को भी विद्यालय पहुंचा हुआ था यहां पर कथित रूप से उन्होंने विद्यालय परिसर में शराब का सेवन किया और ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विकास खंड शिक्षा अधिकारी से भी की हालांकि विकास खंड शिक्षा अधिकारी मामले में शराब जैसी बातों से इंकार कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि समय पर नहीं आने जाने की शिकायत मिली थी जिसको देखते हुए उन्हें अटैच करते हुए ओनाकोना भेजा गया है। शिक्षक का नाम थानेश्वर मंडावी है।

जांच में गए थे बीइओ

स्थानीय ग्रामीणों एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी डीपी कोसरे ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की जब शिकायत मिली तो वह जांच में भी गए थे जिसके बाद उन्होंने उस शिक्षक को वहां से हटा दिया है और वह शिक्षक पहले से ही अतिशेष में चल रहे हैं। ज्ञात हो कि निरंतर शिक्षकों के शिकायती मामले सामने आ रहे हैं परंतु विभाग द्वारा मामलों में स्पष्टता नहीं दिखाई जाती।

सरपंच ने कहा, शराब संबंधी की थीे शिकायत

गांव के सरपंच पुष्पेंद्र सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार के दिन की बात है शिक्षक की ड्यूटी मतदाता सुधार कार्य में लगा था इस दौरान कुछ ग्रामीणों को स्कूल में शराब पिए जाने और नशे में होने की बात सामने आई जिसके बाद पूरी चर्चा गांव में फैल गई और विभाग में शिकायत भी की गई जिसके बाद अब विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। सरपंच ने यह भी बताया कि शराब संबंधी शिकायत हमने विभाग के सामने प्रस्तुत की थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news