रायगढ़

मालगाड़ी का इंजन और बोगियां अलग- अलग दौड़ती रहीं, बड़ी दुर्घटना टली
30-Nov-2022 7:45 PM
मालगाड़ी का इंजन और बोगियां अलग- अलग दौड़ती रहीं, बड़ी दुर्घटना टली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 30 नवंबर। चलती हुई मालगाड़ी ट्रेन से अचानक  मालगाड़ी के इंजन से डिब्बो के अलग होने के कारण कोतरा रोड़ रेल फाटक में बड़ी घटना टल गई। ये हादसा आज सुबह 7.30 बजे हुआ।

रेलवे सूत्रों के अनुसार खरसिया की और से एक माल गाड़ी तेज रफ्तार से रायगढ़ स्टेशन की ओर आ रही थी जैसे ही वह कोतरा रोड़ रेल्वे  क्रासिंग पर पहुंची की अचानक उसका इंजन डिब्बो से अलग होकर पटरी पर धड़धडा़ते दौडऩे लगा जिसे देख कर हर कोई हक्का-बक्का रह गया।

कोई बडा़ हादसा न हो इसके लिये तुरंत क्रासिंग के फाटक को बंद किया गया जो तीन घंटे तक बंद रहा जिससे रेल्वे क्रॉसिंग के दोनो और वाहनो की लंबी लाइन लग गई। बाद में रायगढ़ रेल्वे स्टेशन से 11 बजे के लगभग दूसरा इंजन रवाना किया गया जिसे मालगाड़ी के डिब्बो से जोडा़ गया तब जाम पुन: बहाल हो सका।

हादसे के  संबंध में रेल कर्मियो का कहना था की तेज रफ्तार के झटके से इंजन व डिब्बो को जोडऩे वाला कफ्लिंग टूट गया जिससे यह हादसा हुआ।सबसे बड़ी बात ये  तो इस बात का हैं की घटना से बेखबर ड्राइवर इंजन को बेधडक़ दौडा़ता रहा इस तरह पटरी पर खाली इंजन को दौड़ते देख लोग हैरान हो गये। इसकी खबर जब रेल प्रशासन को मिली तो आनन-फानन में बडी दुर्घटना को बचाने के लिए मालगाड़ी के डिब्बो को रोकने के बाद इंजन को रूकवाया गया। स्थिति सामान्य होने के बाद रेल बचाव दल ने राहत की सांस ली।

वर्तमान में  बिलासपुर रेल जोन के हालात बहुत खराब हैं रोजाना इस ट्रेक मे दुर्घटनायें हो रही हैं। कुछ दिन पहले ही जामगांव कोतरलिया के पास दो मालगाडिय़ों में भिडंत होने से कई डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गये थे। वहीं रायगढ़ के इसी जगह पर भी स्टेशन से छुटी मालगाड़ी जिन्दल की तरफ से आती हुई गाड़ी से टकरा गई थी उसमें भी रेल पटरी को बड़ा नुकसान हुआ था और पांच डब्बे पटरी पर से उतर गए थे।

इन दुर्घटनाओं के कारण तीन दिन तक इस मार्ग पर रेल आवागमन बंद रहा था। वहीं जन शताब्दी तो हर रोज तीन से चार घंटे लेट चल रही है। देश में सर्वाधिक आय देने वाले इस रेल मंडल की अव्यवस्था से रेल में सफर करने वाले यात्री खासे परेशान हैं। आज की घटना को लेकर रेल प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news