कवर्धा

ग्रामीणों व सरपंचों को कलेक्टर के नाम से धोखाधड़ी, पैसे की मांग, यूपी से बंदी
30-Nov-2022 7:48 PM
ग्रामीणों व सरपंचों को कलेक्टर के नाम से धोखाधड़ी, पैसे की मांग, यूपी से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 नवम्बर।
कलेक्टर बन निर्माण कार्य स्वीकृति के एवज में पैसे मांगने वाले आरोपी को उत्तरप्रदेश से कवर्धा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्रामीणों एवं सरपंचों को जिला कलेक्टर के नाम से पैसे की मांग  कर धोखाधड़ी करता था। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 मोबाइल बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार 21 नवंबर को प्रार्थी चंद्रनारायण साहू निवासी जुनवानी जंगल थाना सिंघनपुरी जंगल जिला कबीरधाम ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 नवंबर को मेरे मोबाईल पर एक अज्ञात मोबाइल धारक ने फोन कर  जिला कलेक्टर बोल रहा हॅं आपके निर्माण कार्य स्वीकृति के एवज में रूपये पैसे का मांग करने लगा तथा पैसे को आनलाईन पेमेंट करने के लिए कह रहा है। 

थाना प्रभारी उनेश देखमुख द्वारा टीम गठित कर एवं सायबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर उक्त मोबाईल नम्बर धारक आरोपी की पतासाजी के लिए टीम भेजी गई। आरोपी को डेली चौक थाना रक्सा जिला झांसी उत्तरप्रदेश के घर से बरामद किया गया।
आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी दिनेश अजगल्ले (36) धाधुपुरा ताजगंज उत्तरप्रदेश बताया एवं अपराध करना स्वीकार किया।  घटना में उपयोग किये गये मोबाईल को आरोपी के कब्जे से जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news