मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

उन्नत बैंकिंग सेवाओं के साथ छग राज्य ग्रामीण बैंक की मनेंद्रगढ़ शाखा नए भवन में संचालित
30-Nov-2022 7:51 PM
उन्नत बैंकिंग सेवाओं के साथ छग राज्य ग्रामीण बैंक की मनेंद्रगढ़ शाखा नए भवन में संचालित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 नवम्बर।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की मनेंद्रगढ़ शाखा स्थानांतरित होकर सिविल लाइन स्थित श्री शिरडी सांई मंदिर के समीप आ गई है। नए भवन में व्यवस्थित तरीके से बैंक के संचालन से बैंक कर्मचारियों के साथ ही ग्राहकों ने भी राहत की सांस ली है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की मनेंद्रगढ़ शाखा लंबे समय तक मेन मार्केट में पुराने भवन में सीमित कमरों में संचालित हो रही थी जहां ग्राहकों के लिए बैठने तक की समुचित व्यवस्था नहीं थी वहीं सबसे बड़ी समस्या पार्किंग को लेकर आ रही थी। तमाम तरह की परेशानियों को देखते हुए बैंक प्रबंधन ने स्थल बदलकर ग्राहकों को सबसे बड़ी राहत दी है। अब बैंक सिविल लाइन स्थित श्री शिरडी सांई मंदिर के समीप नए भवन में नए संसाधनों के साथ संचालित हो रहा है। 

नवीन भवन में शाखा के नए सिरे से भव्य शुभारंभ अवसर पर शाखा प्रबंधक तपन कुमार सरकार एवं कर्मचारी दिनेश कुमार परस्ते, राहुल कुमार शुक्ला, रिया श्रीवास्तव, सुमन भगत और शिव कुमार सोनी उपस्थित रहे। शाखा प्रबंधक ने नए भवन में बैंक के शुभारंभ अवसर पर अपने सभी ग्राहकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि शाखा में ग्राहकों को उन्नत बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराने के लिए वे और उनका पूरा स्टाफ समर्पित होकर कार्य कर रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news