बालोद

ईसाई समुदाय ने कब्रिस्तान के लिए मांगी जमीन तो हिंदू संगठन ने लगाई आपत्ति, अब मांग खारिज
30-Nov-2022 7:55 PM
ईसाई समुदाय ने कब्रिस्तान के लिए मांगी जमीन तो हिंदू संगठन ने लगाई आपत्ति, अब मांग खारिज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बालोद, 30 नवंबर।
बालोद जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ईसाई समुदाय को कब्रिस्तान के लिए जगह देने की बात कही थी, जिसको लेकर बालोद शहर के पाररास बस्ती क्षेत्र में लगभग 30 डिसमिल की मांग ईसाई समुदाय द्वारा कब्रिस्तान के लिए की गई थी। इस पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। मामले को देखते हुए तहसीलदार द्वारा जमीन की मांग को फिलहाल खारिज कर दिया गया है।

कलेक्टर को भेजा गया मामला
तहसीलदार ने बताया कि जिस क्षेत्र में कब्रिस्तान के लिए जगह की मांग की गई थी, उस क्षेत्र को लेकर आपत्ति हुई थी और आज हमने उस आपत्ति को दोनों पक्षों को सुनने के बाद खारिज कर दिया है और आगे कलेक्टर के पास मामले को हस्तांतरित किया है जो भी निर्णय होगा वह आगे कलेक्टर द्वारा किया जाएगा, वहीं विश्व हिंदू परिषद सहित बजरंग दल ने कहा कि देशों की जनसंख्या के लिए इतनी बड़ी जमीन मांगी जा रही है और हम हिंदू समुदाय यहां लाखों की संख्या में हैं।

हुई दिक्कत तो करेंगे आपत्ति
फिलहाल ईसाई समुदाय का कहना है कि हमें इस जगह ही नहीं कहीं भी जगह दे दिया जाए। इसको लेकर हिंदू समुदाय के लोगों ने कहा कि यदि किसी क्षेत्र से आपत्ति आती है तो हम सब पुना आपत्ति करने आएंगे क्योंकि यहां पर हिंदुओं के लिए जगह काफी कम बच रहा है और कब्रिस्तान के लिए आवंटित करने के बाद वह जगह फिक्स हो जाता है। किसी तरह की हिंदू और ईसाइयों के बीच विवाद न हो, इसके लिए पुलिस एवं सुरक्षा बल भी तहसील कार्यालय में तैनात रहे। आज दोनों पक्ष तहसील कार्यालय पहुंचे हुए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news