सरगुजा

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज
30-Nov-2022 9:26 PM
जिला स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज

एक हजार से अधिक युवाओं ने 38 विधाओं में दिखाया हुनर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,30 नवंबर।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज बुधवार को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम में हुआ। अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा राजगीत के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया। 

जिला पंचायत की अध्यक्ष  मधु सिंह ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रारंभ करने की औपचारिक घोषणा की। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विकासखण्ड स्तर से चयनित एक हजार से अधिक युवाओं ने आकर्षक परिधान से सुसज्जित होकर 38 विधाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिला स्तर से चयनित युवा संभाग स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में युवा महोत्सव व छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में लगाना है। इस आयोजन से युवाओं में एक टीम भावना विकसित होती है जिससे जीवन की कठिनाइयां को दूर करने में उन्हें मदद मिलेगी। इसके साथ ही उनकी प्रतिभा को निखारने के भी अवसर मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि जिले के युवा कई विधाओं में पारंगत हैं जिसे बाहर निकालने की आवश्यकता है। उन्होंने 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता कार्ड बनवाने तथा निर्वाचन में मतदान करने की अपील की।
जिला पंचायत की अध्यक्ष मधु सिंह ने कहा कि छतीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं की प्रतिभा निखारने व उन्हें अपने संस्कृति से जोड़े रखने के लिए कई आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने वाले युवा विकासखण्ड से चयनित होकर  आये हैं। प्रदेश सरकार ने प्रदेश की कला संस्कृति व पारंपरिक खेलों को जीवंत रखने का बीड़ा उठाया है।

राज्य की तरक्की में युवाओं की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण-अजय बंसल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल ने कहा कि हमारा देश युवाओं का है,संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक भारत दुनिया का ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा युवा रहते हैं। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से इस समय देश की 27 फीसदी से ज्यादा आबादी युवा है, किसी भी देश अथवा राज्य की तरक्की में युवाओं की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण होती है, जिस देश में युवाओं की संख्या पर्याप्त ना हो तो उसकी संकट को समझने के लिए हम जापान जैसे देश का उदाहरण ले सकते हैं। हम सब के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बात को भलीभांति समझते हैं और उनका मानना है कि यदि सही समय पर, सही प्राथमिकता और सही रणनीति के साथ युवाओं को रचनात्मक दिशा देते हैं तो यह युवा-शक्ति राज्य के लिए अनमोल पूंजी बन जाती है जो सार्थक विकास की क्रांति करने में सफल होती है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सरगुज़ा जैसे पिछड़े माने जाने वाले संभाग में भी उसी उत्साह एवं उमंग के साथ युवा महोत्सव आयोजित कराने की मंशा जाहिर की गई है जैसा अन्य शहरों में हो रहा है। उनका प्रयास है कि किसी भी प्रकार से सरगुज़ा के युवा भी किसी मामले में कम ना रहें, युवा महोत्सव के तारतम्य में आज खेल-कूद के आयोजन में हम सब शिरकत कर रहे हैं यह अत्यंत हर्ष का विषय है।

मुख्यमंत्री ने मनोरंजन के साथ शारिरिक श्रम के महत्व को युवाओं को समझाने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन प्रशासन द्वारा कराए जाने के प्रवधान किए हैं। छत्तीसगढ़ के युवाओं के खेल-कूद में प्रतिभाओं को आगे लाने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों के माध्यम से राज्य के हर गांव, हर ब्लाक और हर जिले में स्थानीय खेलों का आयोजन किया जाना इस बात की ओर संकेत देता है कि निश्चित तौर पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के युवा अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम को तेल घानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, पार्षद शैलेन्द्र सोनी, एसडीएम प्रदीप साहू, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक राम कुमार सिंह, खेल अधिकारी देवेन्द्र सिन्हा सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news