कोण्डागांव

मजदूरी भुगतान नहीं, डीएफओ कार्यालय पहुंचे मजदूर
30-Nov-2022 10:22 PM
मजदूरी भुगतान नहीं, डीएफओ कार्यालय पहुंचे मजदूर

   तीन माह से काट रहे हैं चक्कर   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 30 नवंबर।
केशकाल वनमंडल अंतर्गत सुरडोंगर में वन विभाग द्वारा बनवाए गए कृष्णकुंज में मजदूरी का काम करने वाले स्थानीय युवक-युवतियों को तीन महीने बीत जाने के बाद भी अब तक मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है।

 बुधवार की सुबह 10 बजे से दर्जनों युवक-युवतियां मजदूरी भुगतान करवाने के लिए केशकाल डिवीजन कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे, लेकिन किसी अधिकारी ने उनसे मिलना या उनकी व्यथा सुनना जरूरी नहीं समझा। दिन भर इंतजार के बाद शाम लगभग 4 बजे मजदूरों ने नवपदस्थ डीएफओ गुरुनाथन एन से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर डीएफओ ने जल्द से जल्द भुगतान करवाने का आश्वासन दिया है।

कृष्णकुंज में मजदूरी करने वाले उमा महंत, नंदूराम यादव ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों के कहने पर सुरडोंगर के लगभग 30 से अधिक लोगों ने अगस्त में मजदूरी का काम किया था। लेकिन 3 महीने बीतने के बाद भी हमारी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। हम लगातार रेंजर, डीएफओ से मिल कर मजदूरी भुगतान की मांग करते आ रहे हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पैसे न मिलने के कारण हमें जीवन यापन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब तक हमारा पैसा नहीं मिलेगा हम यहां से जाने वाले नहीं है। 

वहीं नवपदस्थ डीएफओ गुरुनाथन एन. ने कहा कि डीएमएफ मद से कृष्णकुंज में काम कर चुके मजदूरों का भुगतान नहीं होने की जानकारी मेरे संज्ञान में आई है। कुछ लोगों का भुगतान हो गया है, कुछ ही लोग शेष हैं। उनकी मजदूरी का भुगतान भी एक सप्ताह के भीतर करवा दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news