कोण्डागांव

कोण्डागांव, 30 नवंबर। बाबा साहेब सेवा संस्थान कार्यालय में संस्था के द्वार महात्मा ज्योतिबा फुले की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर स्मृति दिवस मनाया गया।
इस बारे में पी पी गोंडाने ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, गोविंदराव फुले जिन्हें ज्योतिबा फुले के नाम से भी जाना जाता हैं। इनका जन्म 11 अप्रेल 1827 को खानवाड़ी (पुणे) ब्रिटिश भारत महाराष्ट्र, में हुआ था। वे एक भारतीय समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी, कार्यकर्ता थे। 1873 में इन्होंने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। जो महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिए उन्होंने अनेक कार्य किये। जहां समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समर्थक थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाती पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे। समाज की कुप्रथा, अंधश्रद्धा की जाल से समाज को मुक्त करना इनका उद्देश्य था।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक तिलक पांडे, मुख्य सलाहकार पी पी गोंडाने, अध्यक्ष मुकेश मार्कंडेय, पुष्कर सिंह मंडावी, रमेश पोयम, ओम प्रकाश नाग, संदीप कोर्राम, परवीन देवांगन, सिद्धार्थ महाजन, संस्था के सदस्यगण उपस्थित रहे।