महासमुन्द

गौरव ग्राम सम्पर्क यात्रा प्रथम चरण का समापन सिंघनपुर में
01-Dec-2022 2:21 PM
गौरव ग्राम सम्पर्क यात्रा प्रथम चरण का समापन सिंघनपुर में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 दिसंबर।
भारतीय जनता पार्टी झलप पटेवा मण्डल द्वारा जारी गौरव ग्राम सम्पर्क यात्रा का प्रथम चरण का समापन समारोह ग्राम सिंघनपुर में रखा गया। इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नी लाल साहू उपस्थित थे। झलप पटेवा मण्डल के प्रभारी भाजपा नेता मोती साहू, मण्डल अध्यक्ष धरम पटेल के नेतृत्व में 66 बूथों एवं 76 गांवों में भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला, खाद्यान्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। बूथ कमेटी की बैठक लेकर बिजली बिल बढोत्तरी के खिलाफ उग्र आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई। 

इस अवसर पर सांसद चुन्नी लाल साहू ने कहा कि महासमुंद जिला प्रधानमंत्री का आाकांक्षी जिला होने से यहां मेडिकल कालेज की सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ में 12 लाख आवासों की राशि छत्तीसगढ़ सरकार को केन्द्र सरकार दे चुकी थीं लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने वह राशि वापस कर दी। जिसके कारण 12 लाख परिवार आवास से वंचित हो गया। 
 

इस अवसर पर नगर पंचायत तुमगांव अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, मण्डल सह प्रभारी प्रेम चंद्राकर, महामंत्री चन्द्रहास गोलू चंद्राकर भाजपा नेता चैनू साहू के साथ बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news