बलौदा बाजार

इंस्पायर राज्य प्रतियोगिता के लिए भाटापारा से आर्यन-ज्योति समेत जिले से सात बच्चे चयनित
01-Dec-2022 3:02 PM
इंस्पायर राज्य प्रतियोगिता के लिए भाटापारा से आर्यन-ज्योति समेत जिले से सात बच्चे चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भाटापारा, 1 दिसंबर । राज्य इंस्पायर अवार्ड के लिए जिला स्तरीय प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बलौदा बाजार के 7 बच्चे चयनित हुए। जिसमें विकासखंड भाटापारा से ज्योति साहू एवम आर्यन साहू, बलौदाबाजार से भास्कर वर्मा, हर्ष अग्रवाल, आरुष करण, सिमगा से प्रिया एवं आकाश गुप्ता सिमगा  से चयनित हुए। जिले के छ: ब्लॉक से 79 बच्चों ने महासमुंद में आयोजित जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भागीदारी की।
सभी चयनित बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी सीएल धु्रव,भाटापारा एसडीएम नरेंद्र बंजारा, जिला नोडल अधिकारी श्री मरावी, बीईओ, शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य के लिए  बधाई दी। 
दल प्रभारी अभिलाष साहू एवं प्रीति सहारे ने बताया कि भाटापारा से चयनित आर्यन साहू शंकराचार्य विद्यापीठ ज्योति साहू डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा है। उन्होंने वेस्ट मटेरियल से ईंट बनाने के लिए नवचारी तरीके पर आधारित मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया। वही आर्यन साहू ने समुद्री तरंगों से ऊर्जा उत्पादन पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया। 
विकासखंड भाटापारा से 13 विद्यार्थियों का दल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुआ था। डिस्ट्रिक्ट लेवल पर चयनित उम्मीदवारों को 10- 10 हजार रुपये बैंक खाते में  विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने के लिए मॉडल तैयार करने हेतु प्रेषित किया जाता है।  बीईओ केके यदु ,बीआरसीसी लेख राम साहू, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एस के सिंह, शंकराचार्य विद्यापीठ के संचालक  मनोज गुप्ता ने विद्यार्थियों के प्रयासों को  गौरवान्वित करने वाला अवसर बताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। 
 कलेक्टर के साथ बच्चों ने खिंचवाई सेल्फी महासमुंद के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर शिशु संस्कार मंदिर महासमुंद में बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। उन्होंने विज्ञान आधारित नवाचारी मॉडल पर बच्चों को अपने टिप्स देते हुए प्रेरित किया। कलेक्टर महासमुंद को अपने बीच पाकर बच्चे उत्साहित हुए और अपने तैयार मॉडल का कलेक्टर को अवलोकन कराते हुए सेल्फी भी ली।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news