बालोद

रबी फसलों के लिए तांदुला जलाशय से पानी छोडऩे की मांग
01-Dec-2022 3:34 PM
रबी फसलों के लिए तांदुला जलाशय से पानी छोडऩे की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 1 दिसंबर।
बालोद जिले के किसान मोर्चा ने प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू के नेतृत्व में रबी फसलों के लिए तांदुला जलाशय से पानी छोडऩे की मांग लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
 किसान मोर्चा ने कहा कि रबी फसलों के लिए जितने पानी की आवश्यकता होती है उतनी पानी पर्याप्त मात्रा में जलाशयों में उपलब्ध है इस बार बारिश अच्छी हुई है और किसानों के हित को देखते हुए जलाशयों से पानी दिया जाना चाहिए।
बंदरों का प्रकोप
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि दलहन तिलहन फसल लेने में कोई दिक्कत नहीं है। परंतु बंदरों के आतंक से फसल को काफी नुकसान होता है और यहां पर फसलों की रक्षा के लिए कोई उपाय नहीं रहता फसल बचाना चैलेंजिंग हो जाता है। जिसके कारण किसान मजबूरी बस अपने खेतों को खाली छोड़ देते हैं जिनसे उन्हें आर्थिक नुकसान होता है किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि हम लगातार किसानों के हित में कार्य कर रहे हैं और आने वाले दिनों में किसानों के लिए लड़ाई लडऩे को तैयार हैं।
होती है कई सारी दिक्कतें
किसान मोर्चा के महामंत्री हेमंत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर दलहन तिलहन फसलों को लेकर कई सारी दिक्कतें होती है यदि नहर नालियों के माध्यम से पानी आता है तो दलहन तिलहन की फसलें सडऩे गलने लगती है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दलहन तिलहन फसल में कोई बीमारी प्रकोप हो तो उसके लिए भी शासन के चक्कर लगाने पड़ते हैं इसलिए ध्यान की फसलों को देखते हुए रवि फसल में पानी दिया जाना चाहिए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news