धमतरी

एसपी ने की लंबित मामलों की समीक्षा, अपराध रोकने दिए निर्देश
01-Dec-2022 4:04 PM
एसपी ने की लंबित मामलों की समीक्षा, अपराध रोकने दिए निर्देश

सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा, धान एवं शराब के परिवहन में पूर्ण प्रतिबंध लगाने एवं नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी अकुंश लगाने दिए निर्देश
 धमतरी, 1 दिसंबर। एसपी प्रशांत ठाकुर ने क्राइम मीटिंग ली। उन्होंने बिंदुओं एजेंड़ों पर कामों की प्रगति संबंधी जानकारी ली। पुलिस कार्यालय में जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारियों की क्राईम मिटिंग ली गई।

पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने व पेंडेंसी कम करने के उद्देश्य से सभी सुपरविजन अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारियों से सभी अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निकाल के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
मीटिंग के दौरान एसपी ने गुम इंसान, गुम बालक बालिका के पतासाजी व दस्तयाब करने एवं  प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। साथ ही पतासाजी के संबंध में टीम गठित कर दूसरे प्रांत भेजकर दस्तयाब करने के भी निर्देश दिए। महिला बालिका संबंधी अपराधों में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों तथा महिला संबंधी रिपोर्ट एवं शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कड़े निर्देश दिये।

उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों को महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध तथा लंबित गंभीर मामलों के साथ-साथ चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायतों एवं आईटी एक्ट प्रकरणों की अपने स्तर पर समीक्षा कर आवश्यकतानुसार पुलिस टीम बनाकर दीगर प्रांत भेजने हेतु निर्देशित किया।

जमीन संबंधी विवादों में दोनों पक्षों पर अनिवार्यत: प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने कहा। नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने नक्सल ऑपरेशन का नियमित संचालन करने एवं सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा, धान एवं शराब के परिवहन में पूर्ण प्रतिबंध लगाने के दिये निर्देश।

इन अपराधों की समीक्षा हुई
थानावार लंबित अपराध, शिकायत, समंस/वारंट, मर्ग, गुम इंसान, चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध पंजीबद्ध अपराध की समीक्षा उपरांत लंबित मामले का निराकरण करने कहा गया है। साथ ही सभी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने तथा रात्रि गश्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने हिदायत दी। 
थाना क्षेत्र के बदमाशों पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध आर्म्स, जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर

वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिये। व्हीव्हीआईपी, वीआईपी मूव्हमेंट के पहले थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में विशेष सावधानी बरतने कहा गया।

क्राईम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर, डीएसपी सारिका वैद्य, नेहा राव पवार, आरके मिश्रा, रागिनी मिश्रा, भावेश साव, रक्षित निरीक्षक केदेव राजू, थाना एवं चौकी प्रभारी, शिकायत प्रभारी निरीक्षक सत्यकला रामटेके, निरीक्षक विनोद कतलम, स्टेनो अखिलेश शुक्ला,मुख्य लिपिक सनत वर्मा,सायबर प्रभारी, डीसीबी प्रभारी, डीएसबी प्रभारी, नक्सल प्रभारी, सायबर प्रभारी, महिला सेल प्रभारी, अजाक प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय के अन्य पुलिस अधिकारी  उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news