जशपुर

प्रेम विवाह, हिंदू संगठनों का जशपुर बंद
01-Dec-2022 4:29 PM
प्रेम विवाह, हिंदू संगठनों का जशपुर बंद

परिजनों का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर, 1 दिसंबर।
प्रेम विवाह के एक मामले को लेकर हिंदू संगठनों के बंद के आह्वान पर जशपुर बंद रहा। स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद करके पूरा समर्थन देते हुए सफल बनाया। बताया गया कि दोनों बालिग हैं।

तीन दिन पहले इसी मामले को लेकर देर रात  तक आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की थी उसके बाद आज फिर हिंदू संगठन एकजुट होकर सडक़ों पर उतर गए। हिंदू संगठनों के साथ पुलिस की जमकर झड़प भी हुई। यहां अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

जशपुर जिला मुख्यालय में कथित अंतरधर्मीय शादी को लेकर सबसे बड़ी बात यह भी हुई कि आज हिंदू संगठनों ने इस बंद के दौरान खुलेआम समुदाय विशेष के दुकानदारों के यहां से सामान नहीं लेने की अपील करते हुए शपथ भी ली, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल थे।

बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों ने एक लडक़ी द्वारा दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने का शपथ पत्र दिया था, जिसको लेकर परिवार वालों ने यह आरोप लगाया था कि युवक ने लडक़ी को जान से मारने की धमकी देकर यह सब करवाया है। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने के कारण आज हिंदू संगठनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सरेआम शपथ भी ली और बंद को बुलाया था।

जशपुर जिले के सभी हिंदू संगठनों द्वारा बुलाये गए बंद को सभी व्यापारियों ने बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानें बंद कर रखी है और स्थिति को देखते हुए जशपुर जिले के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

इन संगठनों ने बंद के आव्हान के दौरान समुदाय विशेष के दुकानदारों से सामान नहीं खरीदने की शपथ लेने के बाद नेशनल हाईवे को भी जाम करते हुए सडक़ों पर बैठकर उग्र प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के चलते जशपुर से कटनी, गुमला, नेशनल हाईवे 43 का परिवहन पूरी तरह ठप रहा।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नाराज हिंदू संगठनों ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर अब आर्थिक नाकेबंदी की शपथ लेने की भी तैयारी की जा रही है। इन नाराज लोगों की मांग यह है कि परिवार वालों द्वारा जो शिकायत की गई है, उस पर पुलिस युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई करें, अन्यथा उनका आंदोलन और उग्र होगा।

बहरहाल आज सुबह दस बजे से लेकर अभी तक जशपुर जिला पूरी तरह बंद है और यहां सडक़ों पर बैठी हजारों लोगों की भीड़ ने चक्काजाम करते हुए आवागमन भी पूरी तरह ठप कर दिया है। बीच-बीच में पुलिस के साथ झूमाझपटी व झड़प की खबर भी आ रही है जिसको लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।  

जशपुर जिले में हिंदू संगठनों द्वारा ली गई सामूहिक शपथ व बंद के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल शांति समिति की एक बैठक बुलाई है जिसमें पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर के साथ-साथ सभी समुदाय के लोगों को एक साथ बिठाकर इसका हल निकालने की पहल की जाएगी। कलेक्टर ने सभी संगठनों को इसमें भाग लेने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news