दुर्ग

पंडवानी मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 5 दिसंबर को गणेशपुर धमतरी में
01-Dec-2022 4:34 PM
पंडवानी मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम  5 दिसंबर को गणेशपुर धमतरी में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 दिसंबर।
लोक कला मंच पंडवानी रिंगनी के तत्वावधान में एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से 5 दिसंबर को ग्राम गणेशपुर ( कुरुद ) जिला धमतरी में समिति का 43वां वर्षगांठ के अवसर पर पंडवानी मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजऩ शाम 5 बजे से किया गया है । जिसमें आकाशवाणी, दूरदर्शन के कलाकार पंडवानी, पारंपरिक लोक गीत, नाट्य प्रहसन, लोक संगीत की प्रस्तुति की ज़ाएगी। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा.अजय़ चंद्राकर (विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री, छ.ग. शासन) होंगे। एवं अध्यक्षता लोक कला मंच पंडवानी रिंगनी दुर्ग समिति के अध्यक्ष राज कुमार पांडे करेंगे। विशिष्ट अतिथि मा.विवेक आचार्य (संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन), शारदा देवी साहू  जऩपद अध्यक्ष),  सुमन, संतोष साहू (जिला सदस्य) , पुरूषोत्तम लाल साहू (जऩपद सदस्य) , मोहन सुन्दरानी (छ.ग. फिल्म निर्देशक रायपुर), सीमा कौशिक (गायिका, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी कलाकार), चम्पा निषाद (गायिका, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी छ.ग. फिल्म कलाकार), कुलेश्वर ताम्रकार (गायक, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी कलाकार), घनश्याम निषाद (अध्यक्ष दुर्ग जिला निषाद समाज संगठन जिला दुर्ग), बी .आर.निषाद (उपाध्यक्ष, दुर्ग जि़ला निषाद समाज संगठन जिला दुर्ग), रेखा कल्याण यादव (सरपंच, गणेशपुर),अनिल कुमार सोनी (उप सरपंच,गणेशपुर ),ज़ीवन लाल साहू (ग्राम पटेल, गणेशपुर) झानूराम नेताम (ग्रामीण अध्यक्ष गणेशपुर ) देवानंद धु्रव (ग्राम सचिव, गणेशपुर), डॉ.ललित निषाद (अध्यक्ष, निषाद समाज गणेशपुर) आनंद निषाद (पूर्व सरपंच, गणेशपुर),चंद्रिका प्रसाद मिश्रा (ग्राम प्रमुख), मिथलेशपुरी गोस्वामी (कार्यक्रम संचालक ग्रामीण),चंदुलाल निषाद (सरपंच सिलतरा एवं जि़ला अध्यक्ष निषाद समाज धमतरी), खोवा राम बघेल एवं घसीया राम निषाद (ग्राम प्रमुख) होंगे।
 पंडवानी मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्री गणेश शाम 5 बज़े से अतिथियों के आगमन एवं मंच पूज़ा, उद्बबोधन तथा सम्मान समारोह से होगा। इस अवसर पर पद्मश्री स्व पुनाराम निषाद सम्मान पंडवानी गायक प्रहलाद निषाद सिंघनगढ़ बेमेतरा को प्रदान किया ज़ाएगा। तत्पश्चात समिति द्वारा ध्वज़ारोहण गीत के साथ पंडवानी मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की ज़ाएगी। पतांज़ली योगपीठ गुरु कुलम हरिद्वार के साकेत कुमार निषाद द्वारा योगा से शरीर को मज़बूती बनाने की कला पेश की ज़ाएगी। पंडवानी के कलाकार प्रहलाद निषाद (सिंघनगढ़ बेमेतरा),दुश्यन्त द्विवेदी (बालोद),गौतम साहू (ज़ामुल), टोमिन बाई निषाद (कोकडी, दुर्ग), पार्वती डांडे (हडगांव, लोरमी), लखनलाल धु्रव (चिरको, खल्लारी) पंडवानी गायन की प्रस्तुति देंगे।
चिकारा नृत्य की प्रस्तुति मशाल के अंज़ोर (लोक कला मंच पंडवानी रिंगनी दुर्ग), हेमराज निषाद एवं साथी (लिमतरा)द्वारा प्रहसन , यशवंत यादव (बघेरा, दुर्ग) जगन्नाथ निषाद (कुम्हारी), हेमलाल साहू निर्मोही (सुरज़ीडीह) द्वारा कविता पाठ होगा। जय़ महामाया रामधुनी पार्टी झल्लूराम निषाद किकिरमेटा (पाटन) द्वारा रामधुनी नृत्य, मोर गंवई गांव सुवा नृत्य पार्टी जऱवाय दुर्ग द्वारा सुवा नृत्य, जय़ सत अमरू पंथी नाच पार्टी छातागढ़ मोहलाई, दुर्ग द्वारा पंथी नृत्य, राउत नाच पार्टी गणेशपुर के साथ कलाकारों का सम्मान किया ज़ाएगा । कार्यक्रम का समापन समिति के बिदाई गीत से होगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से बोलबम समिति एवं राज़ीव युवा मितान क्लब एवं गणेशपुर  के  ग्रामवासी का महत्वपूर्ण सहयोग होगा। कार्यक्रम मे लोक कला मंच पंडवानी रिंगनी के समस्त सदस्य गण सादर आमंत्रित हैं। 
यह ज़ानकारी समिति के मीडिया प्रभारी राम कुमार वर्मा ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news