दुर्ग

कामधेनु विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन अंजोर एवं मितान 2022 का शुभारंभ
01-Dec-2022 4:53 PM
कामधेनु विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन अंजोर एवं मितान 2022 का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,1 दिसंबर
। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्नल) एन.पी. दक्षिणकर के कुशल मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण के नेतृत्व में दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा, दुर्ग में 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव अंजोर-2022 एवं 3 दिसंबर से 4 दिसंबर तक अंतर  महाविद्यालयीन खेलकूद  प्रतियोगिता मितान-2022 का आयोजन किया जा रहा है।

 विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्नल)एन.पी.दक्षिणकर ने दीप प्रज्जवलन कर इस अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव तथा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के शारीरिक मानसिक एवं समग्र व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक होते हैं मितान थीम का उद्देश्य प्रतिभागियों में दोस्ती की भावना को बढ़ाना है। छात्र छात्राएं इस युवा एवं खेलकूद महोत्सव में अच्छे से प्रदर्शन करें सकारात्मक सोच को रख कर सफलता हासिल करें, नकारात्मक विचार को हावी न होने दें। स्वस्थ शरीर स्वस्थ मस्तिष्क का विकास करता है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. नीलू गुप्ता ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद के माध्यम से विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास होता है। सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में खेलकूद का भी महत्वपूर्ण स्थान है, कोरोना काल के बाद इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव तथा आयोजन के विशिष्ट अतिथि डॉ.आर.के. सोनवाने, निदेशक शिक्षण डॉ.एस.पी.इंगोले, वित्त अधिकारी एस.बी.काले, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी, निदेशक पंचगव्य संस्थान डॉ.के.एम.कोले, निदेशक वन्य प्राणी संस्थान एवं फॉरेंसिक केंद्र डॉ.एस.एल.अली, क्रीडा अधिकारी ए.बी.एस.दीवान, डॉ.शबीर अनंत की गरिमामय उपस्थिति रही। 

इस प्रतियोगिता में पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा, स्व. पुनाराम निषाद मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा तथा दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सहभागिता रहेगी। इस अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा एकल एवं समूह नृत्य, संगीत, नाट्य कला, रंगोली, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, पेंटिंग, समूह गायन, ललित कला तथा साहित्य कला का प्रदर्शन किया जाएगा।

द्विदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में वॉलीबॉल, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, दौड़, खो-खो, कबड्डी, हाई जंप, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, खेल खेले जाएंगे तथा द्वितीय दिवस में खो खो, कबड्डी, बॉलीवाल, बैडमिंटन का अंतिम राउंड खेला जाएगा।
 कार्यक्रम का संचालन डॉ.दीप्ति किरण बरवा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्रद्धा नेटी द्वारा किया गया।     

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news