सरगुजा

आवंटित जमीन में गड़बड़ी को ले सरगुजा पत्रकार गृह निर्माण समिति सौंपेगी सीएम को ज्ञापन
01-Dec-2022 7:29 PM
आवंटित जमीन में गड़बड़ी को ले सरगुजा पत्रकार गृह निर्माण समिति सौंपेगी सीएम को ज्ञापन

15 दिन में समाधान नहीं तो प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,1 दिसम्बर।
पत्रकार गृहनिर्माण समिति की बैठक 1 दिसंबर को गांधी चौक डाटा सेंटर के प्रेस क्लब भवन में हुई। बैठक में सरगुजा जिला प्रशासन व नजुल अधिकारी, राजस्व अमले के द्वारा पत्रकारों के लिए आवंटित की गई जमीन में गड़बड़ी को लेकर चर्चा की गई।

 बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पत्रकारों को आबंटित की गई भूमि का त्वरित निराकरण सरगुजा जिला प्रशासन करें। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राजस्व मंत्री के नाम कलेक्टर सरगुजा के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। 

15 दिवस के अंदर सौंपे गए ज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में किसी प्रकार का समाधान कारक निर्णय नहीं लेने पर धरना-प्रदर्शन करने की सहमति बनी। इसके पूर्व सरगुजा प्रेस क्लब व पत्रकार गृहनिर्माण समिति की ओर से जिला प्रशासन को सूचित किया जाएगा।निराकरण व उचित निर्णय नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन जिला प्रशासन के विरुद्ध किया जाएगा।

बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर कुशवाहा, सचिव अमर विजय सिंह तोमर, राजेश सराठे, अरुण सिंह, मनोज गुप्ता, गिरिजा ठाकुर, तरुण अम्ब्स्ट, दीपक सराठे, रोमी सिद्धकी, लव कुशवाहा, संतोष कश्यप,नदीम, अभिनव साहू, अशोक विश्वकर्मा, दीपक कश्यप, भूपेंद्र सिंह, मनीष सोनी, शेखर गुप्ता, रामकुमार यादव, सुमित विश्वकर्मा, अलंकार तिवारी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news