सरगुजा

विशेष पिछड़ी जनजाति, दिव्यांग और थर्ड जेंडर के नवीन मतदाताओं का नाम जोडऩे चलेगा अभियान
01-Dec-2022 7:47 PM
विशेष पिछड़ी जनजाति, दिव्यांग और थर्ड जेंडर के नवीन मतदाताओं का नाम जोडऩे चलेगा अभियान

अम्बिकापुर,1 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने आज सभी जिलों के कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। 

इस दौरान उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार विशेष पिछड़ी जनजाति, दिव्यांगजन, थर्ड जेंडर और अन्य पात्र लोगों के नाम अभियान चलाकर जोडऩे के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में अध्ययनरत 17 वर्ष से अधिक आयु वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार कर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही मतदाता सूची बनाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि फॉर्म 6 की पेंडेंसी एक सप्ताह से अधिक नहीं होनी चाहिए और फॉर्म 7 का निराकरण शीघ्रता से कर मतदाताओं को इसकी विधिवत सूचना दी जाए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर  कुंदन कुमार, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी टीसी अग्रवाल तथा सभी तहसीलदार एनआईसी कक्ष में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news