गरियाबंद

बच्चों को नशा से दूर रहने व ट्रैफिक नियमों का पालन करने किया प्रेरित
01-Dec-2022 9:26 PM
बच्चों को नशा से दूर रहने व ट्रैफिक नियमों का पालन करने किया प्रेरित

पारागांव मिडिल स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 1 दिसंबर। समीपस्थ ग्राम पारागांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बच्चों के शारीरिक विकास, नशामुक्ति, ट्रैफिक नियम, पुलिस से भय दूर करना आदि के लिए शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोबरा नवापारा की टीम डॉ. तेजेन्द्र कुमार साहू प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, दंत चिकित्सक अधिकारी डॉ. प्रज्ञा लोधी बिलोने, नितेश कुंभकार काउंसलर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोबरा नवापारा द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, नशामुक्ति आदि के लिए विशेष टीप देते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है, इससे दूर रहें।

डॉक्टरों ने बच्चों को सलाह दी कि खाना खाने से पहले हाथ जरूर धोएं, शौच के बाद साबुन से हाथ जरूर धोएं। स्वास्थ्य खराब होने पर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आकर जांच कराएं। नवापारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सभी तरह की बीमारियों का मुफ्त में इलाज कर नि:शुल्क दवाई भी दी जाती है। शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठावें। बच्चों ने डॉक्टरों द्वारा दी जाने वाली सलाह को काफी गंभीरता से सुना। वहीं ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। जिसमें सडक़ पार करने के पहले सडक़ के दोनों ओर देखना, छोटे बच्चों व्दारा बाइक, दोपहिया वाहन आदि चलाना नियम के विपरीत है ऐसे में यदि कोई घटना घटती है तो गाड़ी मालिक पर ही कार्रवाई होती है।

 उन्होंने पालकों को भी संदेश दिया कि छोटे बच्चों को गाड़ी चलाने न देवें। शासन व्दारा भी छोटे बच्चों के व्दारा गाड़ी में स्कूल आने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इस अवसर पर डॉक्टरों के साथ चम्पारण पुलिस टीम एएसआई रामकुमार साहू नवीन कुमार आदि के साथ विद्यालय के शिक्षक,छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news