सुकमा

मेडिकल टीम कमांडर समेत 2 नक्सलियों का समर्पण
01-Dec-2022 9:34 PM
मेडिकल टीम कमांडर समेत  2 नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सुकमा, 1 दिसंबर।
डॉक्टर जनमिलिशिया सदस्य सहित 2 नक्सलियों ने पुलिस अफसरों के समक्ष  एक  भरमार बंदूक व बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया।

सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा के नेतृत्व में देवेन्द्रनाथ यादव कमाटेण्ट 74 वाहिनी सीआरपीएफ दोरनापाल, किरन चव्हाण अति. पुलिस अधीक्षक नगरा ऑप्स. गुरुमा के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार एवं  पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह, नई शुरूआत) से प्रभावित होकर पोडियम हिडमा व सरियम संदीप ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित जनमिलिशिया सदस्य से 1 नग भरमार बंदूक व बारूद बरामद किया गया। कमांडर को आत्मसमर्पण कराने में 74 वाहिनी सीआपीएफ दोरनापाल के सूचना टीम का विशेष प्रयास रहा।

बताया गया कि आत्मसमर्पित अरलमपल्ली आरपीसी डॉक्टर पूर्व में डिवीजन / ब्यूरो स्तर / बाद वर्ष 2014 2016 तक रहा । बटालियन मेडिकल टीम कमांडर रहा वर्ष 2010 से नक्सली संगठन में रहा व  कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देता रहा और अन्य नक्सली गतिविधियों में शामिल रहते हुए  10-12 कैडरों  की नसबंदी व  मुठभेड़ में घायलों व बीमार नक्सलियों का इलाज करता रहा।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news