कोण्डागांव

21 तक चलेगा सघन टीबी व कुष्ठ खोज अभियान
01-Dec-2022 9:40 PM
21 तक चलेगा सघन टीबी व कुष्ठ खोज अभियान

कोण्डागांव, 1 दिसबंर। जिले में सघन टीबी व कुष्ठ खोज अभियान 1 से 21 दिसंबर तक समस्त विकास खंडों में चलाया जायेगा। जिसकी पूर्व तैयारी हेतु मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक की अध्यक्षता में जिला स्तर के समस्त विकास खंडों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, नोडल अधिकारी, खण्ड विस्तार व प्रशिक्षण अधिकारी, सुपरवाइजर, आरएचओ, जिला व विकासखण्ड समन्वयक मितानिन कार्यक्रम, एसटीएस का जिला स्तर पर 30 नवंबर को प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने कहा कि, इस अभियान के दौरान प्रत्येक सम्भावित मरीजों की पहचान कर उनका जांच व उपचार किया जाएगा, जिससे टीवी व कुष्ठ संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नियमित मॉनिटरिंग व दिशा निर्देश अनुसार कार्य करने को कहा। जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ दिव्या तिवारी ने बताया कि, सघन टीबी व कुष्ठ अभियान में मितानिनों के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में 1 से 21 दिसंबर तक घर घर जाकर टीबी और कुष्ठ रोग के लक्षण के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान की जाएगी।

इसके पश्चात मितानिनों के द्वारा खोजे गये संभावित टीबी व कुष्ठ मरीजों का पुन: निरीक्षण संबंधित क्षेत्र के आरएचओ और एमटी के द्वारा किया जायेगा। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ धीरज साहनी ने बताया कि, संभावित टीबी व कुष्ठ मरीजों का सूची बनाकर पीएचसी और सीएचसी स्तर पर भेजकर संभावित मरीजों का सत्यापन कर पाये गये टीबी व कुष्ठ मरीजों का उपचार किया जाएगा।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news