कोण्डागांव

जिला निर्वाचन शाखा के बाबू ने सरकारी खजाना पर डाला डाका वेतन वृद्धि कर बिल भेजते रहे
01-Dec-2022 9:41 PM
जिला निर्वाचन शाखा के बाबू ने सरकारी खजाना पर डाला डाका वेतन वृद्धि कर बिल भेजते रहे

जांच में मिली गड़बड़ी,  3 दिनों में मांगा जवाब

कोण्डागांव, 1 दिसंबर। कलेक्टर कार्यालय के जिला निर्वाचन शाखा में पदस्थ लेखा शाखा विभाग के वर्ग दो लिपिक हरीश सोम ने अपने वेतन बिल में साल में एक से अधिक बार वेतन वृद्धि कर पिछले दो सालों से सरकारी खजाने पर डाका डालते रहने का मामला संज्ञान में आया है। 

जिला कोषालय अधिकारी द्वारा पकड़ी गई चोरी के इस मामले में गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन शाखा कोंडागांव से वेतन बिल जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर के दस्तखत से जिला कोषालय को हर माह वेतन बिल प्रेषित किया जाता रहा, जिसमें जिला कोषालय अधिकारी ने वेतन बिल में अनियमितता के शक में जांच की। जिसमें पाया कि, जिला निर्वाचन शाखा में पदस्थ बाबू हरीश सोम ने अपने स्वयं के वेतन में लगातार दो वर्षों से अधिक बार वेतन वृद्धि कर बिल भेजते रहे व अधिक भुगतान लेते रहे।

जिला कोषालय अधिकारी ने शक के आधार पर बिल की जांच करने पर सरकारी खजाने में की जा रही चोरी को पकड़ कर जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर को पत्र लिखा व बाबू के विरुद्ध वसूली की कार्रवाई करने को कहा है।

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर ने बताया कि, जिला कोषालय से पत्र प्राप्त हुआ है पत्र में अधिक बार वेतन वृद्धि की बात लिखी हुई है। संबंधित बाबू को स्पष्टीकरण प्रेषित किया गया है और तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। जवाब के उपरांत जो भी कार्रवाई की जाएगी। 

जिला कोषालय अधिकारी संजय सिंह सोनवानी ने बताया कि, निर्वाचन शाखा से प्राप्त वेतन बिल में वर्ग दो लिपिक हरीश सोम ने अपने वेतन में एक से अधिक बार इंक्रीमेंट जोड़ा है, पिछले दो सालों में आठ इंक्रीमेंट का अधिक पैसा उनके द्वारा लिया गया है, जिसकी जानकारी जिला निर्वाचन शाखा व कलेक्टर को दे दी गई है और वसूली की कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news