महासमुन्द

अपहृत नाबालिग बरामद, आरोपी बंदी
02-Dec-2022 2:19 PM
अपहृत नाबालिग बरामद, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 दिसम्बर।
महासमुंद पुलिस ने अपहृत नाबालिग को आरोपी के चंगुल से सकुशल बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने नाबालिग को झांसे में लेकर अपहरण किया था। 

प्रार्थी ने बीते 17 नवंबर को सांकरा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग पुत्री को ग्राम ओनकी ओडिशा के संदेही ठंडाराम सिदार बहला फुसलाकर भगा ले गया है। रोकने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। प्रार्थी के आवेदन पर थाना सांकरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई। 

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र छवई ने इस पर त्वरित कार्यवाही करने एवं नाबालिक को सही सलामत जल्द से जल्द ढूंढकर लाने हेतु निर्देशित किया था। 

थाना प्रभारी सांकरा ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम तैयार कर बालिका को ढूंढना शुरू किया। इसी दौरान पूछताछ में पता चला कि आरोपी ठंडाराम सिदार ग्राम ओनकी ओडिशा का निवासी जो प्रार्थी के दूर का रिश्तेदार है। वह आरोपी के घर भी आता-जाता था। गत 17 नवंबर को रात में नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले गया। उसे अपनी मोटर सायकल में ओडिशा  ले गया है। पुलिस ने आरोपी के घर जाकर बलिका को वापस उसके पिता के सुपुर्द किया है। 

आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news