दन्तेवाड़ा

राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में छग की टीम विजेता एनएमडीसी की सहायता से आयोजन
02-Dec-2022 2:37 PM
राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में छग की टीम विजेता एनएमडीसी की सहायता से आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 2 दिसंबर।
किरंदुल में एनएमडीसी की सहायता से आयोजित राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला वर्ग में छग राज्य की टीम विजेता बनी। 
बुुधवार को किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं उत्पादन महाप्रबंधक एसबी ंिसह व कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव के विशिष्ट आतिथ्य में हुए फाइनल मैच में पुरूष वर्ग में छग की टीम ने एनएमडीसी किरंदुल को हराकर खिताब जीता, वहीं महिला वर्ग में छग की टीम ने मध्यप्रदेश की टीम को हराकर विजेता बनी।
गौरतलब है कि भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी के आर्थिक सहयोग एवं सीएमडी सुमित देब की प्रेरणा एवं परियेजान प्रमुख विनय कुमार के मार्गदर्शन से किरंदुल नगर में पहली बार तीन दिवसीय सेंट्रल जोन नेशनल बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में 6 राज्यों दिल्ली, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, उतराखंड एवं किंरदुल की महिला -पुरूषों की 11 टीमों ने लीग पद्धति के आधार पर मैच खेला गया।
फाइनल मैच में विनय कुमार ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी भाग्यशाली हैं, कि जो सुंदर वादियों में बसे बैलाडीला क्षेत्र में आए है। एनएमडीसी खनन कार्य के अलावा क्षेत्रीय खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न खेल प्रतियेागिता एवं गतिविधियों का आयोजन करती आ रही है।
 बैलाडीला क्षेत्र के इतिहास में यह प्रतियेागिता पहली बार आयेाजित हुई है 
मैच के दौरान सिविल उपमहाप्रबंधक लखबीर सिंह, श्रमिक संघ से एके सिंह, राजेश संधु, के साजी, राजेन्द्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे। बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल आयेाजन में जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष ईश्वर राव, देवरायलु, बालेन्द्र सिंह, हरकांत देवनाथ, जी. सूर्याराव, रविश तिवारी, हरिकिशन, रवि पांडे, इंकटेश्वर राव, मो. नौशाद व अन्य सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news