महासमुन्द

खेमड़ा में बेसिक स्कॉउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर स्काउट लीडर, रेंजर लीडर प्रशिक्षण शिविर
02-Dec-2022 3:22 PM
 खेमड़ा में बेसिक स्कॉउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर स्काउट लीडर, रेंजर लीडर प्रशिक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,2 दिसम्बर।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के मुख्य राज्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्ष भारत स्काउट, गाइड संघ छत्तीसगढ़ प्रेमसाय सिंह टेकाम शिक्षामंत्री के निर्देश तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट टी के एस परिहार के आदेशानुसार बीते 24 से 30 नवंबर तक संत चाल्र्स उ मा विद्यालय खेमड़ा बसना जिला महासमुंद में बेसिक स्कॉउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर स्काउट लीडर, रेंजर लीडर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के सफल संचालन हेतु सरिता पांडेय राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर, रेंजर विभाग, दंतेश्वरी तिवारी कांकेर, सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त,राज्य मुख्यालय रायपुर, गाइड विभाग, अमित क्षत्रिय सहायक राज्य संगठन आयुक्त दुर्ग संभाग, रोवर विभाग एवं संतोष कुमार साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट महासमुंद स्काउट विभागद्ध को शिविर संचालक बनाया गया था। 
सहायक शिविर संचालकों में भूपेंद्र शर्मा सहायक संगठन आयुक्त बिलासपुर संभाग, रोवर कमल लुनिया जिला संगठन आयुक्त महासमुंद, रोवर राम कुमार साहू जिला सचिव महासमुंद, स्काउट  राम कुमार नायक ब्लाक सचिव पिथौरा, स्काउट विवेकानंद दास ब्लाक सचिव बसना, स्काउट झनेश कुमार साहू स्काउट पिथौरा,पूर्णानन्द मिश्रा स्काउट बसना, लीलीमा साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड महासमुंद,  गाइड प्रेमलता साहू रेंजर जांजगीर, उर्वशी नेताम रेंजर,सरस्वती पटेल,रेंजर सुकांति नायक गाइड, कुसुम कोटक गाइड की ड्यूटी लगाई गयी थी।  कार्यलय प्रभारी के रूप में गिरीश कुमार पाढ़ी स्काउट ने सहयोग प्रदान किया। शैलेन्द्र नायक स्काउट ने अतिथि शिक्षक के रूप में व पूर्णानंद मिश्रा ने क्वाटर मास्टर के रूप में अपनी सेवाएं दी। इस प्रशिक्षण शिविर में 35 स्काउटर, 6 गाइड, 10 रोवर एवं 9 गाइडर कुल 70 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 
इस शिविर का उद्घाटन सहायक जिला आयुक्त जे आर डहरिया की मुख्य आतिथ्य एवं फादर मनोज टोप्पो प्राचार्य संत चाल्र्स उ मा विद्यालय खेमड़ा बसना के अध्यक्षता में हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में स्काउट आंदोलन के उत्पत्ति, प्रतिज्ञा, नियम, प्रार्थना, झंडा गीत, भलाई के कार्य, साइन, सैल्यूट, बायां हाथ मिलाना, सिद्धांत, स्काउट गाइड के मोटो, यूनिफ ार्म, ध्वजों की जानकारी, ध्वज शिष्टाचार, दीक्षा संस्कार, प्रथम व द्वितीय सोपान के गांठें, हाथ व सिटी के इशारे, प्राथमिक चिकित्सा, लेसिंग, बालकों व वयस्कों का विकासात्मक प्रशिक्षण, लाग बुक का निर्माण करना, स्वच्छता, चरित्र निर्माण, टेंट पिचिंग, कैम्प क्राप्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बी पी के व्यायाम, योगा, सूर्य नमस्कार, सेवा कार्य व सामुदायिक सहभागिता, ड्रील, मार्च पास्ट, गुङ-आर्डर आदि विषयों के पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिए गए। 
इसके बाद 27 नवंबर को संध्या बेला में राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिलाध्यक्ष दाऊ लाल चंद्राकर, जिला संघ महासमुंद डीओसी कमल लुनिया, योगेश्वर डडसेना ने शुभकामनाएं देते हुए अच्छे नागरिक व चरित्र के निर्माण में स्काउटिंग की भूमिका को दुहराते हुए 
बताते हुए कहा कि स्काउटिंग के द्वारा बालकों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक विकास के साथ भावनात्मक अन्त: करण का विकास होता है जो सामाजिक सहभागिता के साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सदव्यवहार करना सिखाता है। जिला की ओर से जिला सचिव रामकुमार साहू नेे प्रत्यक्ष एवम परोक्ष रूप से सेवा देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news