धमतरी

विश्व एड्स दिवस पर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
02-Dec-2022 3:29 PM
विश्व एड्स दिवस पर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

 नगरी, 2 दिसंबर। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस एवं रेडरिबन के तत्वावधान में प्रभारी प्राचार्य आर.आर. मेेहरा के मार्गदर्शन एवं रेडक्रॉस प्रभारी कौशल नायक के निर्देशन में एच.आई.वी. जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा ओजपूर्ण नारों के साथ 800 विद्यार्थियों द्वारा  जनरैली का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में एड्स बीमारी के बारे में जानकारी देने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में सिविल अस्पताल नगरी से डॉ. डी.एन. सोम आमंत्रित थे, जिन्होंने अपने वक्तव्य में एड्स की गंभीरता एवं इससे बचने के उपायों से छात्रों का परिचय कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय में भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व उक्त प्रतियोगिता में रूमा मरकाम प्रथम एवं सरोजनी द्वितीय स्थान पर रहे। 
कार्यक्रम डॉ. रमेश कुमार देवांगन, डॉ. दीपा  देवांगन, प्रो. लोकेश्वरी राठिया, प्रो. एल. बेरवंश, प्रो. मोहित कुमार, प्रो. रवि देवांगन, प्रो. हितेशानंद ठाकुर,  अंजनी पैकरा, हर्षद कुमार के संयोजन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news